किसान हितैषी कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी:किसानों के खेतों तक सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने पाण्डुका जलसंसाधन विभाग के एसडीओ का सुबह शाम प्रतिदिन दौरा,विभाग के कर्मचारी भी दे रहे है अपना पूर्ण योगदान
सुबह से लेकर देर रात तक कर रहे है निरीक्षण,एसडीओ महेश पंडोरया और उसकी टीम की किसान और जनता कर रहे है जमकर प्रशंसा,बड़ा सराहनीय कार्य,पढ़े पूरी खबर
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।वैसे तो गरियाबंद जलसंसाधन संभाग अंतर्गत पाण्डुका जलसंसाधन उपसंभाग के प्रति किसान और आम जनता में बीते कुछ वर्ष पहले आक्रोश की स्थिति रहती थी।लेकिन जब से एसडीओ महेश पंडोरया आए है तब से किसानों ने अपने फसल के सिंचाई के लिए सुकून की सांस लिए है।ये पहली दफा है जब उच्च विभाग ने इस उपसंभाग में एक ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को चुना जो सरकार की योजना और महत्वाकांक्षी योजना को किसानों सहित आवाम को भरसक रूप से पहुंचाने का प्रयास कर रहे है । एसडीओ महेश पंडोरया अपने टीम के साथ दिन रात मेहनत करते हुए किसानों को सिंचाई के लिए खेते तक पानी पहुंचाने मैदान पर है।आपको पुनः बता दे के पाण्डुका उप जलसंसाधन विभाग में कई अधिकारी आए।पर किसी को किसान के प्रति कोई सरोकार नहीं था।वही वर्तमान अधिकारी ने ये साबित कर दिया किया कि उन्हें सरकार की योजना और किसानों के हित प्रति कार्य को बखूबी निभाना है।उनके कार्य को देखकर प्रतीत होता है कि उन्होंने किसानों की हर समस्या को दूर करने की ठानी है जिसमें उसके सभी कर्मचारी दिन रात सहयोग कर रहे है।
जब एसडीओ श्री पंडरिया से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि छुरा 2700 हेक्टेयर फिंगेश्वर के लिए 23500 हेक्टेयर कुल 26200 हेक्टेयर फिंगेश्वर वितरक शाखा कुकदा पिकअप वियर से 373.95 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।वही उन्होंने जानकारी में बताया कि गरियाबंद जिले के प्रमुख जीवनदायनी बांध सिकासार जलाशय में 97%पानी भराव होने की जानकारी देते हुए व आम जनता को अपील करते हुए कहा कि जल ही जीवन है इसका समुचित प्रयोग करे,पानी व्यर्थ न बहाए क्योंकि पानी की एक- एक बंद कीमती है।
बताना फिर से लाजमी है कि उक्त उपसंभाग के अधिकारी कर्मचारी हर परिस्थिति में किसान हित के लिए अपने दायित्व का निर्वाह करने के लिए सदैव तत्पर होकर किसानों के खेत तक सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने दिन रात सेवा करने प्रतिबद्ध होने की बात कही है और किसानों की हर समस्या का निदान करने हरसंभव प्रयासरत होने की भी बात कही
वर्जन.1
हमारे क्षेत्र में नहर से दिए पानी फसल सिंचाई हेतु में कोई परेशानी नहीं है।पूर्ण रूप से नहर से सभी किसान सिंचाई के लिए पानी का लाभ ले रहे है।कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।
संतोष दीवान,सरपंच,ग्राम पंचायत फुलझर व किसान
वर्जन2
विभाग से भरपूर मात्रा में फसल सिंचाई के लिए पानी मिल रही है,अभी अभी विभाग द्वारा पहले से बेहतर कार्य कर रहे है।
लुमेश कुमार ध्रुव,भूतपूर्व सरपंच कुरूद व किसान
वर्जन3
किसान हित के लिए नया संबंधित अधिकारी पहली बार बेहतर काम कर रहे है सभी किसान को फसल सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल रहा है।
गणेश राम साहू,सामाजिक कार्यकर्ता व किसान,मुरमुरा
वर्जन4.
मेरे खेत में फसल सिंचाई हेतु पूर्ण रूप से नहर से पानी पहुंच रहा है।मुझे कोई परेशानी नहीं है।
कोमल राम साहू,किसान,ग्राम फुलझर