फुलझर में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी,मुख्य अतिथि ने भगवान कृष्ण की महिमा विस्तार से बताया,यादव समाज और ग्राम विकास समिति सहित सभी के सहयोग से हुआ सफल कार्यक्रम
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले में व शहर के आसपास के कई क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के साथ परिवार के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने अपने व्रत खोले।
शनिवार को जिले में विभिन्न शहर, कस्बों और गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। लोगों ने व्रत रखे और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। इसी बीच ग्राम पंचायत फुलझर में भी जन्म अष्टमी के अवसर पर यादव समाज और सभी ग्रामवासी के सहयोग से मटकी फोड़ का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया ।इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि हेमलाल यादव (शिक्षक) और समाजिक अध्यक्ष,माधव यादव धुरसा और हरिभूमि के वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश यादव शामिल हुए।मुख्य अतिथि ने अपने उत्तबोधन में कहा कि भगवान कृष्ण का एक प्रमुख संदेश है कि हमें केवल अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए और उनके परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए. जैसे गीता में कहा गया है, “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” इसका मतलब है कि हमें अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए और उसके परिणाम के बारे में सोचने की बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन में आप सभी का योगदान सराहनीय है।
वही क्षेत्र भर के मंदिर में प्रांगण में कार्यक्रम हुए। श्रीकृष्ण का गुणगान किया गया। मंदिरों को रंगीन झालरों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रखने के बाद कन्हैया की आराधना की, और उनके जन्म के बाद उपवास खोले। मंदिरों में देर रात पूजा अर्चना की गई।
तो वही कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक यादव समाज द्वारा कार्य को सुचारू रूप से आंचलन किया गया। जिसमें पदाधिकारी गण मानिक राम यादव, मोहन यादव, ईश्वर यादव, गोवर्धन यादव, रवि कुमार, रतनू यादव,छन्नू यादव थूकेल यादव ,रामप्रसाद यादव व सदस्य गण सोमलाल,सोनू राम खेलन दिनेश यादव श्यामलाल पवन यादव ललित चंद्रहास नोहर बल्ला यादव शिवकुमार यादव कृष्णा हेमलाल नोहर रत्ती यादव तीरेश्वर चंद्रहास कीर्तन परमेश्वर रोहित सुरेश चोवा राम सुखीराम अर्जुन घनश्याम लोकेश नीलेश्वर नागेश पूनम सुंदर गांधी यादव आदि प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यों को बखूबी निभाए।वही मुख्य अतिथिगण तारण सिंह ध्रुव ग्राम पटेल, रूपेश ध्रुव ग्राम सचिव, डिहु राम साहू ग्राम अध्यक्ष, दिनेश ध्रुव कोषाध्यक्ष ,चैतू राम ध्रुव संरक्षक, ज़हूर दीवान सदस्य, बाबूलाल सदस्य, संतूराम ध्रुव सदस्य, व पंचायत प्रतिनिधि सरपंच संतोष दीवान, उपसरपंच हेमलाल लाल यादव, पंचगण खिलेश्वरी ध्रुव टिकेश्वरी ध्रुव ,मानिक राम, दुलासिया यादव, देवकी साहू ,संतोषी बाई ,गंगा गोस्वामी ,लेकिन ध्रुव ,नरेंद्र ध्रुव राजेश ध्रुव का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान रहा।