झरझरा मे जस, फाग सम्राट दूकालू यादव के गाना का किया गया सूटिंग ।
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद जिला गरियाबंद के बहुचर्चित जलप्रपात पर्यटन धार्मिक दैवीय स्थान डोंगरी गांव (मुरमुरा)वि खं छुरा जिला गरियाबंद मे 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जस फाग सम्राट दूकालू यादव जी के जसगीत का विडीयो सफलता पूर्वक छायांकन किया गया । धुरसा निवासी युवा गीतकार गोकुलराम साहू , के शारदीय नवरात्री के पहिली श्री दूकालू यादव के यूट्यूब चैनल डी आर वाय म रिलीज किया जायेगा । गीत के बोल *दिया बरंगे ओ,डोंगरी गांव के अंगना म,झरझरा दाई के भुवन म है । गीत पारंपरिक मांदर धुन अउ कहरवा ताल से सजाया गया है।
गायक श्री यादव जी हमरे संवाददाता को बताया की सब माता भवानी झरझरा के असीम कृपा आशीर्वाद है। जिनके दिए शक्ति ऊर्जा से उनके महिमा गान गाने का लाभ हम सब कलाकार और भक्तो को मिल रहा है।
गीत के गायक दूकालू यादव , गीतकार गोकूल राम साहू,कोरिया ग्राफर प्रवीण यादव
अंचल के प्रसिद्ध लोकगायक लोहरसी निवासी राजकुमार यादव, युवा संगीतकार खेमचंद यादव, सिरजन संस्था के संस्थापक एंव झरझरा विकास समिति के प्रथम सचिव फुलझर निवासी गौकरण मानिकपुरी सहित झरझरा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष ढालूराम साहू सरपंच दिपककुमार ध्रुव मोहन साहू अनिल कुमार साहू ,रूपेश कुमार साहू ,सुरेन्द्र साहू भिखारी राम साहू, फूलसिंह साहू शेखर साहू सालिक दास मानिकपुरी हरिश्चंद्र ध्रुव
