छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांकरा में सचिव ख़ेमन साहू और सरपंच ने रीपा योजना में किया लाखो का घोटाला,खा गए सरपंच सचिव शासन का और जनता का पैसा - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांकरा में सचिव ख़ेमन साहू और सरपंच ने रीपा योजना में किया लाखो का घोटाला,खा गए सरपंच सचिव शासन का और जनता का पैसा


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।
शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन के तहत अनेक प्रकार की योजना चलाई जा रही है ल।जिसमे सबसे बड़ी महत्वपूर्ण योजना रीपा योजना है।जिसके लिए शासन द्वारा करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है लेकिन कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत सचिव ख़ेमन साहू सचिव और सरपंच द्वारा लाखो की राशि खा गए और फर्जी बिल प्रस्तुत कर दिए। रीपा योजना पर जल्द बड़ा खुलासा होगा और जिम्मेदार सलाखों में होंगे।क्योंकि जल्द ही उच्च स्तरीय जांच मामले को लेकर होना है

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads