घोटाला:छुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुरूद के सरपंच सचिव ने डाला ग्राम विकास की राशि में डांका,सचिव गीतेश्वरी साहू ने कहा जानंगे सरपंच - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

घोटाला:छुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुरूद के सरपंच सचिव ने डाला ग्राम विकास की राशि में डांका,सचिव गीतेश्वरी साहू ने कहा जानंगे सरपंच

फर्जी बिल के माध्यम से लाखो का किया आहरण,आखिर कैसे होगा पंचायत का विकास,पढ़े पूरी खबर...


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।
जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा के ग्राम पंचायत कुरूद में शासन द्वारा ग्राम विकास की राशि में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। जहां जिम्मेदार सचिव द्वारा नियम और पंचायती राज अधिनियम के विपरीत कार्य करते हुए फर्जी बिल के माध्यम से लाखो रुपए की राशि आहरण कर शासन को चुना लगाने का कृत्य किए है और फर्जी बिल लगाकर शासन की लाखो रूपए की राशि जिम्मेदार सचिव द्वारा डकार कर लिया गया।जिसकी सभी साक्ष्य दस्तावेज मीडिया के हाथ लगा है।जिसकी जल्द शिकायत पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग इंद्रावती भवन सहित जिले के कलेक्टर  जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ से कर उच्च स्तरीय जांच करने मांग किया गया है।वही ग्राम पंचायत पंचायत कुरूद की सचिव शुरू से ही भ्रष्ट कार्य में संलिप्त है।जिसमे सांकरा व कुरूद पंचायत की उच्च स्तरीय जांच के लिए पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग को लिखित शिकायत किया जा चुका है।जब मामले के जानकारी के लिए उक्त सचिव को फोन किया गया तो तो उन्होंने सरपंच से बात करने की बात कहकर फोन काट दिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads