खबर के बाद जागा प्रशासन : छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलझर में हुए 8 मौत पर कुंभकर्णी निद्रा से जागा प्रशासन, स्वास्थ विभाग की टीम पहुंचे खबर के 2 घंटे बाद पंचायत भवन,लिया मौत के कारण की जानकारी
Monday, 17 March 2025
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलझर में एक माह में 8 मौत की खबर चलने के बाद जिला प्रशासन नींद से जागा और स्वास्थ विभाग की टीम को पड़ताल करने निर्देशित किया था।जहा पंचायत भवन में ग्राम विकास समिति और पंचायत पदाधिकारी के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया।जिसमे प्रभारी बीएमओ डीएस निषाद,चिक्तिशक अंकुश वर्मा,टीकम वर्मा सुपरवाइजर, स्वास्थ कार्यकर्ता गजानंद साहू टीम में सम्मिलित थे।बता दे की इस मामले को लेकर सावधान छत्तीसगढ़ द्वारा प्रमुखता से खबर चलाया था।जिसको संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन हरकत में आए थे और स्वास्थ विभाग की टीम को जांच हेतु भेजा था।अब जांच में क्या रिपोर्ट तैयार किए है उसकी जानकारी नहीं दिए है।लेकिन इस तरह की घटना को रोकने हरसंभव प्रयास करने आश्वासन जरूर दिए है।अब देखना होगा की आगे क्या होता है।फिलहाल गांव में शांति पूर्ण आध्यात्मिक कार्यक्रम हो रहा है।जिसको गांव का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और हनुमान चालीसा का पाठ लगातार चल रहा है।वही कल सुख शांति और समृद्धि सहित किसी भी अनिष्ट को रोकने संत गोवर्धन शरण महाराज का हवन पूजन भी होगा।
Previous article
Next article