जमाही(घटारानी) स्थित बूढ़ादेव महादेव मंदिर प्रांगण में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज द्वारा महाशिवरात्रि का पर्व धूम धाम से मनाया गया नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडीक मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल,सर्वसमाज को साथ लेकर चलने और सभी के विकास के लिया संकल्प - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

जमाही(घटारानी) स्थित बूढ़ादेव महादेव मंदिर प्रांगण में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज द्वारा महाशिवरात्रि का पर्व धूम धाम से मनाया गया नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडीक मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल,सर्वसमाज को साथ लेकर चलने और सभी के विकास के लिया संकल्प

 


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडीक महाशिवरात्रि के पर्व पर जमाहि स्थित बूढ़ा देव महादेव मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहा आदिवासी समाज सहित सभी वर्ग के समाज भारी संख्या में मौजूद थे।मुख्य अतिथि श्री माहडीक ने सभा को संबोधित और सेवा का मौका देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  सर्वसमाज को साथ लेकर चलने और सभी के विकास के साथ साथ क्षेत्र के   सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा हर पिछड़े हुए व्यक्ति को आगे लाने प्रयास करने के साथ सभी वर्ग के लोगो के सुख दुख में भागीदार रहूंगा।आपको बता दे की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से बहुमत के साथ युवा इंद्रजीत महाडीक जीत हासिल किए है।जो जीत के बाद आदिवासी समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए।जो किसी भी मंच पर उसका पहला उद्बोधन था और पहली बार मंच से आम जनता को अपना मुरीद कर जनता के दिल में जगह बना लिया।वही कार्यकर्म में आदिवाशी समाज सहित छुईहा के सरपंच शामिल थे।




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads