इंद्रजीत महाडीक हुए जनता की मुरीद,युवा से लेकर हर वर्ग की जुबान पर नवनिर्वाचित युवा जिला पंचायत सदस्य का नाम, क्षेत्र के विकास के दावे के साथ थे मैदान पर,अब जनता का भरोसा है बरकरार
परमेश्वर कुमार साहू @गरियाबंद।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 03 के मतदाताओं ने सत्ता की धौस को दरकिनार करते हुए युवा और प्रगतिशील चेहरे पर मुहर लगाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत महाडिक को अपना जन प्रतिनिधि चुना है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर साहू को 2000 से ज्यादा मतों से शिकस्त दी है. इस जीत में खास बात यह रही की स्थानीय विधायक रोहित साहू स्वयं को राम और निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य और भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर साहू को लक्ष्मण बताते थकते नहीं थे, इस तरह से इंद्रजीत ने तथाकथित लक्ष्मण को शिकस्त दे दी है जो इस कलयुगी चुनाव रूपी युद्ध के परिदृश्य में गौर करने वाली बात रही.
उससे भी ज्यादा गौर करने वाली बात ये है की इंद्रजीत महाडिक ने अपने विजय जुलूस (जश्न) के दरम्यान मिडिया के एक वर्ग से संवाद करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में राजिम विधानसभा से दावेदारी और चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इंद्रजीत महाडिक और उनका परिवार का संबंध हमेशा से कांग्रेस के साथ रहा है. कट्टर कांग्रेसी परिवार से संबंध रखने वाले महाडिक परिवार मूलतः मालगुजार रहे रघुपतराव महाडिक के पोते और पूर्व फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक का पुत्र है. जो अपने पहले ही चुनाव में धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. जिससे उनका आत्मविश्वास का कोई पारावार नहीं है.
इस तरह से राजिम विधानसभा में दावेदारी करने और चुनाव लड़ने की इंद्रजीत की घोषणा से राजिम का चुनावी परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है. इंद्रजीत महाडिक स्थानीय प्रत्याशी के मुद्दे को भी ठंडे बस्ते में डालने में सफल होंगे, लोगो में ऐसी चर्चा देखने सुनने मिल रहा है जो लोकतंत्र के लिए और राजिम विधानसभा के लिए एक शुभ संकेत की तरह है. इंद्रजीत महाडिक युवा और ऊर्जावान है इसलिए लोगो का ऐसी आशा पालने को अतिउत्साह में नहीं गिना जा सकता है. बल्कि उनकी मानसिक तैयारी को दर्शाता है. राजिम क्षेत्र की जनता से महाडिक परिवार का हमेशा से पारिवारिक और अपनत्व का नाता रहा है जिसे भुनाने इंद्रजीत महाडिक आतुर दिखते है.