सरस्वती शिशु मंदिर बहेरापाल में एक दिवसीय आचार्य आवर्ती कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Sunday, 8 October 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद(छत्तीसगढ)।फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम बहेरापाल में संकुल समन्वयक खेलावन राम साहू संकुल किरवई के आदेशानुसार 8 अक्टूबर दिन रविवार को एक दिवसीय आचार्य आवर्ती प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर बहेरापाल में रखा गया था। जिसमे प्रार्थना,अभ्यास,वैदिक गणित, विज्ञान,अंग्रेजी व गणित का कालखंड सहित अनेकों विषयों पर विस्तार में चर्चा हुआ।आपको बता दे की 23 वर्षो से चले आ रहे शिशु मंदिर ग्राम बहेरापाल के इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ। जिसका संपादन बढ़िया तरीके से हुआ। बहेरापाल के प्रधानाचार्य हेमलाल साहू ,पटवारी पेनेद्र साहू,कवि मोतीलाल साहू ,तुलसी राम साहू , भुवन यदु शिक्षक , डॉक्टर राजेश साहू पूर्व छात्र पोखराज साहू तामेश्वर साहू एवम् समस्त ग्राम पंचायत बहेरापाल का विशेष योगदान रहेगा। जिससे सरस्वती शिशु मंदिर बहेरापाल को नया आयाम मिलेगा।
Previous article
Next article