छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करकरा के सरकारी उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन की भारी मनमानी,हितग्राहियों से वसूल रही अतिरिक्त राशि,
.न रसीद दी जाती है और न ही हितग्राहियों से व्यवहारपूर्ण बात,सेल्समैन के कार्य को लेकर ग्रामीण है काफी नाराज.
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के छुरा ब्लॉक के कई शासकीय संस्थानों और योजनाओ के क्रियावयन और वितरण में जिम्मेदारो द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है।लेकिन मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है या यू कहे की जानकर भी अनजान बैठे है।
छुरा ब्लॉक अनेकों मामले को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहा है।जहा सरकार और जनता के सेवको की लापरवाही किसी से छुपा नहीं है।कुछ ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत करकरा के पीडीएस का जहा इन दिनों सेल्समैन द्वारा भारी लापरवाही बरता जा रहा है।जिसके चलते सेल्समैन के गैरजिम्मेदाराना कार्य और उसके रवैए से ग्रामीण काफी नाराज है।उक्त सेल्समैन द्वारा अपने कर्तव्य के विपरीत कार्य करते हुए न तो हितग्राहियों को समय पर राशन वितरण कर रहे है और न ही शासन के निर्देश का सही तरीके से पालन कर रहे है।उपभोक्ताओं से 27 रूपए के जगह 3 रुपए अतिरिक्त राशि 30 रूपए वशुल रहे है वही अनुपयोगी व गुणवत्ताहीन चांवल आम जनता को दे रहे है।जिसमे कांटामारी का खेल भी सेल्समैन द्वारा खूब खेला जा रहा है।ग्रामीणों को न तो समय पर राशन नही मिल रहा है और न ही राशन दुकान के नुमाइंदे लोगो से अच्छे बर्ताव कर रहे है।जिससे उक्त ग्राम के नागरिक खासे नाराज है और आज ग्रामीण जब मामले को लेकर सेल्समैन से बात करने का प्रयास किया तो उल्टे ही सेल्समैन कमलेश साहू द्वारा ग्रामीणों को उल्टे नसीहत देने लगे।जिससे साफ जाहिर है की सेल्समैन को किसी ओहदे पद पर बैठे लोगो का संरक्षण है जिसके चलते वे आम जनता को अपना पावर दिखाने में लगे थे।वही ग्राम के वरिष्ठ नागरिक
माखन पटेल,विदेशी राम निषाद उपसरपंच,ओमप्रकाश साहू भाजपा नेता,भुनेश्वर भाजपा नेता साहू,कुमार पटेल,परदेशी निषाद,राहुल पटेल सहित ग्रामीण के लोगो ने सेल्समैन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए तत्काल व्यव्यस्थ दुरुस्त करने और सेल्समैन को हटाने की मांग किए है।वही सेल्समैन के कारनामों का जल्द और खुलासा होगा।