छुरा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा(खुडीयाडीह) में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव,नवप्रवेशी बच्चो को गुलाल लगाकर व खीर खिलाकर दिया गया प्रवेश - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

छुरा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा(खुडीयाडीह) में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव,नवप्रवेशी बच्चो को गुलाल लगाकर व खीर खिलाकर दिया गया प्रवेश

 


संध्या साहू@छुरा।छुरा ब्लॉक अंतर्गत परसदा खुर्द संकुल के डोंगरीपारा शासकीय प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।नवप्रवेशी बच्चो को गुलाल लगाकर और खीर खिलाकर शाला में प्रवेश दिया गया तथा सभी बच्चो को पुस्तक और गणवेश का वितरण किया गया। पुस्तक और गणवेश पाकर बच्चो का चेहरा खिल गया।

कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक राजेश निषाद एव सहायक शिक्षक त्रिलोक सिंह सेन,स्वीपर रेसराम यादव,रसोइया फगनी बाई और ललिता बाई तथा समस्त पालकगण एव ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads