फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम बरभाठा में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर किया गया बाल संस्कार शाला का शुभारंभ - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम बरभाठा में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर किया गया बाल संस्कार शाला का शुभारंभ

 


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बरभाठा में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुभारंभ किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि मधुबाला रात्रे जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता पुष्पा जगन्नाथ साहू, विशिष्ट अतिथि मनोज यदु सरपंच, ईश्वरी साह,पवन यदु, सियाराम साहू ,टोमन साहू एवं समस्त शिक्षक गण, समस्त पंचायत प्रतिनिधि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री एवं सरस्वती माता की पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आज के बच्चों, युवाओं को हमारी भारतीय सभ्यता संस्कृति ,रहन-सहन, खान-पान,वेशभूषा,विभिन्न संस्कारों ,आध्यात्मिक नैतिक शिक्षा आदि से अवगत कराना होगा।श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ जी ने कहा की विगत 2 माह से योग प्राणायाम संगीत एवं नैतिक शिक्षा, पुस्तकालय आदि के  नियमित संचालन के साथ-साथ आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाल संस्कार शाला का शुभारंभ सोने पर सुहागा है। जिसमें समस्त ग्रामवासियों को अपने-अपने बच्चों को इस संस्कार शाला में भेजने की अपील की ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। सरपंच मनोज यदु ने कहा कि वृक्षारोपण ,जल संरक्षण विभिन्न संस्कारों को अपनाना जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है।

  इस कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया जिसमें मुख्य रुप से दिलीप साहू,भागवत,देवदास,, प्रताप ध्रुव,पूरन लाल साहू,लिखन यदु गनेंद्र साहू,बोधन विश्वकर्मा,देवप्रिया, पूनम,विनय,रुपेश,दामिनी,वीणा,मोहेंद्र,आशा,यामिनी,मोहल्ले के समस्त बच्चे,मातृशक्ति में कमलेश साहू,रूपा देवी,टिकेश्वरी साहू,ओमेश्वरी यदु ,इंदु साहू,रुखमणी यदु,बिहान समूह की माताएं स्कूली बच्चे एवं समस्त ग्रामवासी सम्मिलित थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पूरन लाल साहू एवं लिखन यदु ने किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads