छुरा तहसील के ग्राम पंचायत फुलझर के कमार टोला खदराही स्थित राजस्व जमीन के जंगल में अवैध कब्जा,अतिक्रमणकारियो ने हजारों हरे भरे पेड़ो की कर दिए बेदम कटाई और बना लिया झोपड़पट्टी घर - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

छुरा तहसील के ग्राम पंचायत फुलझर के कमार टोला खदराही स्थित राजस्व जमीन के जंगल में अवैध कब्जा,अतिक्रमणकारियो ने हजारों हरे भरे पेड़ो की कर दिए बेदम कटाई और बना लिया झोपड़पट्टी घर


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।
के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक सहित पूरे जिले भर के राजस्व जमीन और जंगल अतिक्रमण की भेंट चढ़ते जा रहा है।अगर राजस्व की जंगल की बात की जाए तो अतिक्रमण के चलते पूरा जंगल लगातार सिमटते जा रहा है।जिस पर अंकुश लगाने राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से नाकाम साबित हुए है।

मामला छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलझर के आश्रित ग्राम खदराही कमारटोला का है।जहा राजस्व की लगभग 5 एकड़ जमीन को गांव के ही गणेशी बाई कमार और संतराम कमार द्वारा अवैध रूप कब्जा कर झोपड़पट्टी मकान बना बना लिए है।उक्त जमीन राजस्व विभाग का घना जंगल है।जिस पर पहले भी अतिक्रमण हुआ था और मीडिया के सूचना पर कार्यवाही भी हुआ था।लेकिन एक फिर इस जमीन के जंगल को उजाड़ करने का खेल खेला जा रहा है और हजारों लाखों हरे भरे पेड़ो को काटकर जंगल का नेस्तनाबूत लगातार जारी है।चूंकि यह जंगल छत्तीसगढ के प्रसिद्ध धार्मिक एव पर्यटन स्थल घटारानी के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने वाला जंगल है।जो गोल्डनाला जलाशय के तट पर स्थित है।जिसके चलते यहां विचरण करने वाले जंगली जानवरों पर खतरा मंडराने लगा है और लगातार जंगली जानवर शिकार होकर मानव के गाल में समा रहे है।वही इस मामले को लेकर जब छुरा एसडीएम को फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads