श्री संकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा की ट्राइबल क्षेत्र में बेहतरीन पहल,अब इस हॉस्पिटल में हफ्ते के सातों दिन हड्डी रोग विशेषज्ञ करेंगे इलाज,निशुल्क जांच व परामर्श सहित मरीजों को मिलेगा पांच दिन का दवाई फ्री - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

श्री संकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा की ट्राइबल क्षेत्र में बेहतरीन पहल,अब इस हॉस्पिटल में हफ्ते के सातों दिन हड्डी रोग विशेषज्ञ करेंगे इलाज,निशुल्क जांच व परामर्श सहित मरीजों को मिलेगा पांच दिन का दवाई फ्री

.नार्मल डीलवारी सहित कई गंभीर बीमारी को ठीक करने को लेकर हॉस्पिटल है जिले में सबसे आगे,संचालक बना गरीबों के लिए मसीहा.


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।
हमारे समाज में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि वही एक ऐसा शख्स है, जो किसी को मौत के मुंह में जाने से बचा सकता है। तिल-तिल मरते किसी इंसान को जिंदगी दे सकता है और खोई हुई उम्मीदों को जीता-जागता उत्साह दे सकता है। जाहिर सी बात है कि धरती पर एक डॉक्टर ही साक्षात ईश्वर का काम करता है और इसके लिए उनके प्रति जितना कृतज्ञ हुआ जाए कम ही होगा। इसी लिए डॉक्टर्स डे भी मनाते है।

गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र छुरा में श्री संकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल ने वो कारनामा कर दिखाया है।जो क्षेत्र सहित लोगो में हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है।हॉस्पिटल के संचालक गरीबों का मसीहा बनकर हमेशा मरीजों के जान बचाने तत्पर रहते है।अगर कोई गरीब मरीज है तो उसका निशुल्क उपचार कर मानवता का एक परिचय दिए है।समय समय पर दूरस्थ क्षेत्रों में निशुल्क जांच व उपचार शिविर लगाकर लोगो को अपने विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से उचित परामर्श देकर अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाने का कार्य लगातार करते आ रहे है।जिससे डॉक्टर और मरीज के बीच भक्त और भगवान की तरह इस हॉस्पिटल की आस्था और विश्वास लगातार बढ़ती जा रही है।


ट्राइबल क्षेत्र में हड्डी रोग विशेषज्ञ करेंगे हफ्ते भर मरीजों का इलाज,मरीजों को मिलेंगे उचित सलाह सहित मुफ्त दवाई

आपको बता दे की उक्त हॉस्पिटल लोगो के स्वास्थ को लेकर काफी सजग और गंभीर है।जिसके चलते लगातार निशुल्क जांच शिविर लगाकर मरीजों का इलाज के साथ उचित सलाह भी दे रहे है।वही डॉक्टर भूपेंद्र टंडन एमबीबीएस आर्थो भी हॉस्पिटल संचालक के मार्गदर्शन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।इस हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ क्षेत्र में एक बड़ी सुविधा बनकर उभरा है।जो प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम5 बजे तक हॉस्पिटल में निशुल्क जांच, ओपीडी की बेहतरीन सुविधा देंगे।वही कम दाम मात्र 200 रूपए में एक्स रे की सुविधा उपलब्ध है।मरीजों को पांच दिन का दवाई फ्री में दिया जायेगा।खून जांच में भी 20 प्रतिशत की छूट हॉस्पिटल द्वारा दिया जा रहा है।हॉस्पिटल श्री संकल्प छत्तीसगढ़ द्वारा दूरस्थ क्षेत्र में भी एक बड़ी पहल कर  मरीजों की जान बचाने पहल किया जा रहा है।जो अपने आप में एक बड़ा मिशाल है।

 ये मिलेगी सुविधा और होगा इन बीमारियों का इलाज

शरीर में पुराना से पुराना दर्द,घुटने में दर्द,कमर दर्द, गठिया रोग सहित सभी प्रकार की जांच विशेष मशीन के माध्यम से,बीएमडी मशीन द्वारा हड्डी की जांच, बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों में पुरुषों में हड्डी में कमजोरी की मशीन द्वारा जांच एवं संपूर्ण हड्डी से जुड़े रोगी का तुरंत तत्काल ऑपरेशन की सुविधा नसों से संबंधित उपचार आदि की सुविधा उपलब्ध है।वही हॉस्पिटल के संचालक हेमचंद देवांगन और डॉक्टर भूपेंद्र टंडन ने कहा की हॉस्पिटल संचालन हमारा व्यवसाय नही बल्कि मरीजों की जान बचाना है।इस हॉस्पिटल के माध्यम से जनसेवा हमारी पहली प्राथमिकता है।लोगो से जुड़ने और सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads