फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जमाही में युवक पर जानलेवा हमला,गर्दन कटा आधा,हालत गंभीर, आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस
Friday, 8 September 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमाही में एक युवक के गले पर धारदार युवक पर हमला किया गया है।जो घटना नहर के पास हुआ है।युवक ग्राम किरवई का बताया जा रहा है। हमला इतना घातक है कि युवक की गर्दन आधी कट गई है और गंभीर अवस्था में है।जिसे गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया है। वहीँ युवक गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहा है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जमाही का है।
बताया जा रहा है कि घायल युवक टाटा सूमो वाहन का मालिक जो ग्राम किरवई का बताया जा रहा है। जिसकी गाड़ी को आरोपियों ने बुक किया और उसपर सवार होकर जा रहे थे, तभी अज्ञात आरोपियों ने गाड़ी रुकवाकर उसके गले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आस पास के लोगों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Previous article
Next article