BHN एवं भारतमाता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Friday, 8 September 2023
Edit
संध्या साहू@गरियाबंद । देवभोग विकासखण्ड के डोहेल में स्थित भारतमाता व BHN हाईस्कूल में जन्माष्टमी बड़े धुम धाम से मनाया गया। जिसमें स्कूली छात्रों द्वारा डांस व राधा कृष्ण की भेष-भूषा मे बच्चे आये। जिसमें प्रमुख रूप से स्कूल के सहायक प्रिंसिपल राजेश साहू , सलमान अली ,किशन कश्यप,थलेन्द कश्यप व सभी शिक्षक शिक्षिकाये व शालानायक आकाश सोनी की अहम भूमिका रही।
Previous article
Next article