गरीबो का मसीहा बना समाजसेवी तेजराम साहू - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

गरीबो का मसीहा बना समाजसेवी तेजराम साहू

 


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद ।फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम सेंदर निवासी नारद साहू का गंभीर सड़क दुर्घटना होने से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,  जिसमें महज 20 से 25 दिन आईसीयू कोमा में रहा ,कोमा से बाहर आने के बाद डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि नारद साहू का याददाश्त चली गई हैं। तेजराम साहू जी ने बताया कि याददाश्त खो जाने के बाद उसे तत्कालीन याददाश्त को वापस लाने हेतु बेहतरीन उपचार के लिए महज  5 से 6 माह  में याददाश्त 40 से 50 % वापस आ गया , आज की इस्थिती में 70 से 80 % वापस आ गए हैं।श्री साहू ने बताया  विगत 14 ,15 वर्ष से इसी तरह का अनेकों अनेकों का निःस्वार्थ भाव तनमन और धन से भी सहयोग कर गरीबों का सहारा देने की कोशिश कर रहा हु। आगे उन्होंने बताया की जनता की हर समस्या का समाधान बखूबी से निःस्वार्थ भाव से सेवा देतें आ रहें हैं जिसके चलते राजिम विधानसभा में जनजन के मन मे सेवा कार्य से प्रशन्न रहते हैं। किसी जाति समाज या पंथ न देखते हुए अपना कार्य स्वम जनता के हित मे लगाते हुए अपना जीवन का समय जनता के लिए अविवाहित होकर समपर्ण भाव से सेवा देते आ रहें हैं अपना जीवन का अमूल्य समय देतें हुए जनता की सेवा भाव मे लगें रहते हैं। नारद साहू के साथ साथ उनके परिवार जन व रिस्तेदारों ने समाजसेवी तेजराम साहू को ऐसे नेक कार्यो के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads