पहल:गरियाबंद जिलाधीश के दिशानिर्देश पर श्री संकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल ने उठाया बीड़ा,अब 9 सितंबर व 24 सितंबर को गर्भवती महिलाओं का होगा निशुल्क सोनोग्राफी,जांच और फ्री दवाइयों का वितरण,50 से अधिक गर्भवती महिलाओं ने लिया लाभ।
Saturday, 9 September 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के छुरा स्थित श्री संकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल ने एक नया मिशाल पेश कर सिद्ध कर दिया की हॉस्पिटल जनसेवा के लिए है, न की व्यवसाय के लिए।गरियाबंद कलेक्टर के मार्गदर्शन व दिशानिर्देश में हॉस्पिटल के संचालक ने गर्भवती महिलाओं का निशुल्क सोनोग्राफी,जांच व मुफ्त दवाई वितरण का बीड़ा उठाया है।आज 50 से अधिक गर्भवती महिलाओं का निशुल्क जांच दवाई वितरण और सोनोग्राफी कर आखिर मानवता और डॉक्टर को भगवान का दर्जा देने वाली बात को सही साबित कर दिया।जिससे क्षेत्र में उनकी खूब सराहना हो रही है।उक्त हॉस्पिटल जिले का एक पहला हॉस्पिटल है जो मरीजों को इस तरह की सुविधा उपलब्ध कर रहे है।हॉस्पिटल के संचालक हेमचंद देवांगन ने बताया की जिलाधीश के मार्गदर्शन में गर्भवती महिलाओं को सेवा देने का एक छोटा सा प्रयास किए है।जिसमे आज 9 सितंबर और 24 सितंबर को इस तरह का आयोजन किया जाना है।उन्होंने बताया की आज लगभग 50 से अधिक गर्भवती महिलाओं ने निशुल्क जांच और सोनोग्राफी का लाभ लिया।इस तरह के सुविधा से गर्भवती महिलाए भी काफी खुश नजर आए और हॉस्पिटल की तारीफ करते नही थके।
Previous article
Next article