नहर पुल धसने से बकली अरंड रोड में हुआ होल, बडी दुर्घटना की आशंका,अधिकारी सुस्त:मुन्ना कुर्रे
परमेश्वर कुमार साहू,@गरियाबंद।राजिम क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांग्रेस के ज़ोन अध्यक्ष मुन्ना कुर्रे ने बताया बहुत ज़्यादा पानी जब गिरने से बकली अरंड के बीच जो बड़े नहर हैं जो रोड क्रास किया हैं जहा नहर का पुल टूट गया हैं। जिसके कारण बकली से अरंड जाने वाले रोड में बहुत बड़ा होल हो गया हैं नीचे पानी चल रहा हैं और ऊपर पुल टूटा हुआ हैं जिसको शासन प्रशासन को बताने के बावजूद ध्यान नही दे रहें हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकतीं। जिसकी वजह से की जान भी जा सकतीं हैं।जिसको जल संसाधन द्वारा कल काम चालू करने की वादा किया गाया है ज़ो कल का इंतज़ार रहेगा।श्री कुर्रे ने कहा की विभाग अपना वादा निभाती है की ये समय बताएगा।अगर समय में विभाग द्वारा कार्य नही किया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी दिए है।
आगे उन्होंने कहा की अगर कोई दुर्घटना होती हुए तों विभाग की ज़िम्मेदारी होगी। अगर जल्द व्यवस्था दुरुस्त नही हुआ तो घेराव और आंदोलन का रास्ता अपनाने मजबूर होंगे
आपको बता दे की रास्ते में हुए होल व दुर्घटना को लेकर आशंका को लेकर कांग्रेस जोन प्रभारी काफी सजग है।जिसको लेकर विभाग को अवगत करा चुके है उसके बावजूद भी व्यवस्था अभी तक सुधार नही हो पाया है।जिस पर घटना घटित होने पर संपूर्ण जवाबदारी का आरोप शासन प्रशासन पर युवा नेता मुन्ना कुर्रे ने लगाया है।
वही नहर पार में बहुत पहले बोल्डर और मुरम डाले थे जो की 10 साल हों गये है आज के तारीख़ में नहर पार का स्तिथि बहुत ही ख़राब हो गया है यहाँ वहा गड्ढे हो गया है। जिससे किसानो को फसल कटाई एव मताई करने में परेशानी होती है।जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विभाग मौन धारण कर चुप्पी साधे है। जो गम्भीर विषय है। एक ओर शासन प्रशासन किसानो को बेहतर से बेहतर सुविधा दे रहा और ये अधिकारियों के सुस्त रवैए से किसान परेशान है ।