ब्रेकिंग न्यूज:धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र ग्राम ढिकुड़िया में तीर कमान और टांगिया लेकर रास्ता को बंद करने और उपद्रव करने व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफतार
Friday, 4 August 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@धमतरी।धमतरी जिले के मगरलोड थाना के गांव ढिकुडिया में एक शरारती तत्व द्वारा टांगिया और तीर कमान को लेकर रास्ते को बंद कर राहगीरों को डराया धमकाया जा रहा था।जिससे राहगीरों का आवागमन। बंद हो गया था और लोगो में दहशत का माहौल था।जिस पर पुलिस को शिकायत करने पर तत्काल हरकत में आते हुए उक्त शरारती तत्व व उपद्रव को गिरफतार कर मुख्य मार्ग में आवाजाही शुरू करवाया गया।जिसने स्कूल बच्चो सहित रोजमर्रा के आने जाने लोगो को दहशत में डालकर रास्ता बंद कर दिया था।जिस पर सावधान छत्तीसगढ़ के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई किया ।जिससे आम जनों ने राहत की सांस ली।
Previous article
Next article