लखन तारक को मदद की दरकार,दांए पैर में घाव बढ़ने और आर्थिक तंगी से जूझते कटाना पड़ा पैर - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

लखन तारक को मदद की दरकार,दांए पैर में घाव बढ़ने और आर्थिक तंगी से जूझते कटाना पड़ा पैर

 


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के छुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलझर निवासी निर्धन परिवार के मुखिया लखन तारक आर्थिक तंगी से जूझते हुए परिवार का गुजारा बड़ी ही मुश्किल से कर पा रहे हैं।घर में कमाने वालोें में वे और उसकी पत्नी अनुसरण बाई है जो हाल में कर्ज लेकर अपने बडी पुत्री का विवाह किया है साथ में किस्मत का मारा लखन तारक को दाएं पैर में घाव होने और शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ जाने से घाव भी बढ़ने लगा। जिसे देखते हुए आयुष्मान कार्ड के पैकेज अनुसार निजी अस्पताल में इलाज कराने पर भी पुर्ण रुप से उपचार नहीं होने के कारण पुनः कर्ज लेकर नवापारा के निजी आयुष्मान अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है ।चिकित्सकों के सलाह अनुसार उनके पैर को कटवाना पडा है जहां उनकी हालत खराब है।

गरीबी के कारण ईलाज करवाने और पैसा की व्यवस्था करने में उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने शासन प्रशासन और स्वयं सेवी समाज सेवियों से गुहार लगाया है कि कोई भी आकर उन्हें मदद करे ताकि जीवन बच जाए।

बता दें कि पैर के कट जाने से स्वयं का जीवन चलाने कठिन हो गया है साथ में परिवार का गुजारा करना और मुश्किल हो गया है।वही उसकी पत्नी भी मिर्गी जैसे गंभीर बीमारी से त्रस्त है।जिसके कारण अब उसकी दयनीय स्थिति खराब हो चला है।इस मामले को लेकर लोक कलाकार गौकरण मानिकपुरी भी उनके सहयोग के लिए आगे आकर व सद्भावना रख लोगो से पीड़ित की मदद के लिए गुहार लगाकर सहयोग की अपील शासन प्रशासन सहित समाजसेवी तथा अन्य संगठन से किए है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads