छुरा ब्लॉक के ग्राम फुलझर के आश्रित ग्राम खदराही में बिक रही है जहरीली शराब,केमिकल युक्त शराब बनाकर लोगो के स्वास्थ के साथ शराब कोचिया कर रहे है खिलवाड़,कानून का खौफ नहीं खुलेआम परोस रहे है शराब
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले भर में इन दिनों खुलेआम अमानक महुवा शराब की बिक्री अपने शबाब पर है।जिस पर लगाम लगाने में आबकारी विभाग पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुआ है।आबकारी विभाग मॉनिटरिंग के नाम पर शासन का डीजल पेट्रोल बर्बाद कर केवल सड़क नापने का काम कर रहे है।विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को आम जनता के प्रति कोई सरोकार नहीं है।जिसके चलते अवैध महुआ शराब का गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है।नतीजन स्कूली बच्चे, युवा,नौजवान,बुजुर्ग सहित महिला भी शराब के आदि हो रहे है।लेकिन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार से कोई ठोस कार्यवाही नही होने से इन शराब कोचियों के हौसले बुलंद है और ये भी कहने से बाज नहीं आ रहा है की पुलिस से लेकर आबकारी विभाग हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता।
गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम फुलझर के आश्रित ग्राम खदराही में संतराम कमार,विष्णु कमार,लल्लू कमार,राकेश कमार,गणेशी बाई कमार आदि के द्वारा जहरीली महुवा शराब बनाकर लोगो को परोसा जा रहा है।इन लोगो के द्वारा अधिक पैसे के लालच में शराब बनाने के लिए केमिकल और विभिन्न तरह के दवाइयों का उपयोग किया जा रहा है।जो लोगो के जान के लिए आफत बन गया है। जिसे रोकने ग्राम फुलझर से को महिलाए कमांडो बनाकर इस अवैध गतिविधि को रोकने हरसंभव प्रयास कर रहे है।वही फिंगेश्वर थाना भी समय समय पर इस टीम को अपना सहयोग कर रोकथाम करने में लगे है।लेकिन आबकारी विभाग जिसको अवैध महुवा शराब पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी है वो अपने कर्तव्य के विपरीत कार्य कर कुंभकर्णी निद्रा में है।