नाम शहरयार खान,काम पत्रकारिता के आड़ में अवैध वसूली, खबरों का तो पता नही, न ही उसके पता का,फिंगेश्वर में रहकर कर रहे है फर्जी काम,झारखंड से पहुंचे इस कथाकथित पत्रकार का पुलिस वेरिफिकेशन भी नही,पढ़े पूरी ख़बर.... - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

नाम शहरयार खान,काम पत्रकारिता के आड़ में अवैध वसूली, खबरों का तो पता नही, न ही उसके पता का,फिंगेश्वर में रहकर कर रहे है फर्जी काम,झारखंड से पहुंचे इस कथाकथित पत्रकार का पुलिस वेरिफिकेशन भी नही,पढ़े पूरी ख़बर....

 


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।इन दिनों मानो पत्रकारों की जनसैलाब से आ गई है।जनसमस्या से लेकर आम लोगो की मांगों और भ्रष्टाचार पर शासन प्रशासन का ध्यान तो नही है। पर कुछ क्रांतिकार पत्रकार जरूर जिले के सभी मामलों पर सक्रियता के साथ खबर कवरेज कर अपना दायित्व निभा रहे है।जिसमे कुछ गिने चुने पत्रकार शामिल है।जबकि बाकी जो अपने आपको पत्रकार कहलाते है वो केवल कॉपी पेस्ट खबर तक सीमित रहकर वो अपना काम कर रहे है। पर कुछ ऐसे लोग है जो पत्रकारिता जगत को कलंकित करने में लगे है।जो पत्रकारिता के आड़ में केवल पोर्टल बनाकर अवैध वशुली को अंजाम दे रहे है।जबकि उसका कोई खबर सोशल मीडिया में कभी देखने को नहीं मिला।इसमें जिले में सबसे पहले नाम फिंगेश्वर के संजय नगर में रहने वाले शहरयार खान का नाम आता है।जो कई सालो से किराए के मकान में रहते है।जो अपने आपको पत्रकार तो जरूर बताते है लेकिन इसका कोई खबर आज तक देखने को नहीं मिला।जबकि जिले भर के सभी पत्रकार हर क्षेत्र का खबर कवरेज कर रहा है जो आम जनता सहित शासन प्रशासन की नजर में है। शहरयार खान झारखंड का रहने वाला है।जो वर्तमान में फिंगेश्वर के संजय नगर में रहता है।जो पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली को अंजाम देकर पत्रकारिता जगत को बदनाम कर रहा है।जबकि ये भी पता नही है की वो कहा से है।उसका कोई पुलिस वेरिफिकेशन भी शायद पुलिस के पास नही होगा।जो नियम के मुताबिक किरायदारों का पुलिस विरीफिकेशन करने प्रावधान है। न तो इसके पास पत्रकारिता से संबंधित कोई डिग्री,डिप्लोमा है और न ही इसकी कोई योग्यता की जानकारी।अक्सर पंचायत से लेकर आम जनता को लूटमार करने और परेशान करने की जानकारी मिलती रहती है।अगर इस पर प्रशासन जांच करे तो एक बड़ा जानकारी मिल सकता है। इस पर और पड़ताल कर इसकी सच्चाई आप तक जल्द ही पहुंचाएंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads