विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही राहगीरों के लिए बनी मुसीबत का कारण, राजिम क्षेत्र के ग्राम रांवड़ में टूटा हुआ बिजली का पोल लोगों का दे रहा है मौत का आमंत्रण
Thursday, 24 August 2023
Edit
अनिता देवांगन @ राजिम। राजिम से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रांवड़ में बिजली का खंभा टूटा हुआ है जो गिरने की कगार में है, जो बस्ती भीतर घरों से लगा हुआ है और किसी भी समय गिर सकता है। गांव वालों के द्वारा कई बार विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री कार्यालय बासीन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में है, और समस्या के निराकरण के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बिजली के खंभे को देखने पर लगता है कि बिजली के तारों ने खंभे को संभाला है, और दूसरी जगह बिजली का तार लटका हुआ है। जिससे विद्युत विभाग को लेकर ग्रामीणों में काफी खासी नाराजगी है।
वर्जन -
ग्रामीणों से जानकारी के मिली है, जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा।
जे ई ठाकुर बासीन
Previous article
Next article