राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना अंतर्गत ग्राम कोचवाय में हुआ आमसभा का आयोजन - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना अंतर्गत ग्राम कोचवाय में हुआ आमसभा का आयोजन


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।
दिनांक-20/08/23को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत जनपद पंचायत गरियाबंद द्वारा गठित उन्नति संकुल संगठन कोचवाय में आमसभा का आयोजन किया गया व साथ ही साथ नए स्वीकृत क्लस्टर संगठन के भूमि पूजन किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष लालिमा ठाकुर,अति विशेष अतिथि के रूप में  युगल पांडे विशेष अतिथि पारस ठाकुर आज के कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत सरपंच नीलांबर सोम , सचिव रोशन साहू,क्लस्टर संगठन के पदाधिकारी अध्यक्ष तुलसी नाग सचिव, वीणा कोषाध्यक्ष दीदी उपस्थित थे ,जनपद पंचायत गरियाबंद स्टॉप उन्नति संगठन की प्रभारी क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश साहू व प्रफुल्ल देवांगन क्लस्टर संगठन पीआरपी -मीना साहू एफएलसीआरपी लोमिन हर्ष लता दीपिका रूबी , आरबीके प्रियंका मनीषा साहू, दीपिका व समस्त सक्रिय महिला कृषि मित्र देवकुमारी साहू, पशु सखी भारती चंद्रवंशी, कलस्टर संगठन लेखापाल भारती निषाद, बैंक सखी व ग्रामीण नागरिक उपस्थित थे इस कार्यक्रम में यूनिसेफ से आए जिला समन्वयक  चित्रा साहू के द्वारा स्व सहायता समूह के दीदी को साफ सफाई स्वच्छता नशा मुक्ति अभियान, मच्छर से पनपने वाली बीमारी के बचाव कुपोषण मुक्त अभियान दहेज प्रथा व अन्य विषय पर चर्चा कर प्रेरित किया गया।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads