राजिम क्षेत्र के ग्राम रावड के माध्यमिक शाला में बालक, बालिकाओ का जन्म दिवस संस्कार मनाया गया, ब्रिक्स प्रदान कर,ब्रिक्स रोपण के लिए किया गया प्रेरित
Tuesday, 25 July 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के राजिम क्षेत्र के ग्राम रावड के पूर्व माध्यमिक शाला में संस्कृति महिला संगठन के द्वारा पांच बालिकाओं एवम तीन बालको का जन्म दिवस संस्कार मनाया गया।इस कार्यक्रम में शिक्षको का भी विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी बालक , बालिकाओं एवम शिक्षको को ब्रिक्स प्रदान कर ब्रिक्सरोपण के लिए प्रेरित किया गया।
Previous article
Next article