अंचल के युवा कवि गोकुल राम साहू को मिला कलमकार सम्मान ,रत्नाचंल जिला साहित्य परिषद,सिरजन साहित्य परिषद और शुभचिंतकों ने दी बधाई
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।अंचल के ग्राम धुरसा निवासी युवा कवि-साहित्यकार गोकुल राम साहू को छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित बहुआयामी संस्थान रायपुर द्वारा सप्ताह भर चले कविता लेखन प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन और साहित्य क्षेत्र में सतत योगदान के लिए कलमकार सम्मान आनलाईन प्रदान किया गया संस्थान के अध्यक्ष राजेश पराते,सचिव मनीष अवस्थी, संयोजक शुभम साहू ने शुक्रवार दस बजे गोकुल रााम साहू को आनलाईन प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि गोकुल राम साहू अंचल के सबसे कम उम्र के युवा कवि हैं जो जीवन के हर विषयों को हिंदी और छत्तीसगढी भाषा पर लिखने में अग्रसर हुए हैं।जिनकी रचनाएं छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों के पत्रिकाओं मेंं छप चुकी है और अमेरिका से भी छपती रहती है जिनका नाम प्रदेश स्तर पर जाना पहचाना जाता है कि अपनी लेखनी में छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति परंपरा तीज त्यौहार, खेल जगत, खेती किसानी, पर्यटन धार्मिक रहन सहन, आदिवासी संस्कृति पर केन्द्रित कविता आदि का लेखन में कम उम्र में महारत हासिल कर चुके हैं ।ऐसे उत्कृष्ट पहल के लिए उन्हें आज तक कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इसलिए जिले के प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था रत्नाचंल जिला साहित्य परिषद, सिरजन साहित्य परिषद और शुभचिंतकों ने बधाई दी है जिसमें पुरुषोत्तम चक्रधारी, संतोष कुमार ब्यास, राजेश साहू,भागचंद बजारे,दानी राम,भूषण ब्यास,विरेन्द्र कुमार साहू, हलधर नाथ योगी, विरेन्द्र ठाकुर,भोज राम साहू,भुवन वर्मा,टीकम चंद सेन,संतोष कुमार सोनकर,शायर जितेन्द्र सुकुमार,भुवन साहू गोकुल सेन,अजनबी कृष्णा,विजय सिन्हा, देवेन्द्र कुमार ध्रुव,नूतन लाल साहू राधेश्याम सेन,कमलेश कुमार कौशिक कट्ठलहा, हिरण्य निषाद, सुरेन्द्र कुमार साहू, भागवत सेन,गौतम सिन्हा,रमेन्द्र साहू, शेखर साहू,आदि हैं।वहीं उनके इस उपलब्धि पर कलाकारों में भी बधाई प्रेषित किया है जिसमें गौकरण मानिकपुरी,यश कुमार साहू,राजकुमार यादव,ऐस राम विश्वकर्मा,चुम्मन सिन्हा, कन्हैया लाल सिन्हा,चैतू तारक, संगीता मानिकपुरी, हुमन लाल ध्रुव, डॉ यशवंत साहू आदि हैं।
प्रेषक गौकरण मानिकपुरी