पंचायत सचिवों के हड़ताल का आज भी 20वा दिन, धमकी देने की शासन के आदेश की प्रतियां जलाई
Tuesday, 4 April 2023
Edit
Sawdhan chhattisgarh news @ रिपोर्ट संध्या फिंगेश्वर विकासखंड के पंचायत सचिव संघ एक सूत्रीय मांगों को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है सचिव संघ ने साफ कह दिया है कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा सचिव के हड़ताल पर चले जाने से गांव में होने वाला शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है सचिव को 24 घंटों के भीतर काम पर लौटने का आदेश दिया गया है आदेश के जिक्र किया गया है आदेश में जिक्र किया गया है कि काम पर नहीं लौटने पर सचिवों को हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी सचिव ने आज इसका विरोध करते हुए आदेश की प्रतियां जलाई फिंगेश्वर ग्राम पंचायत संघ अध्यक्ष गोविंद साहू ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमारा आंदोलन चलेगा पंचायतों में कामकाज ठप है सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा घुरावा और बाड़ी भी बंद है ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है वही आर्थिक जनगणना से जुड़े कार्य आधार कार्ड के अलावा पेंशन बनवाने सहित अन्य कार्यों को लेकर पंचायत पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है सरपंच संघ के अध्यक्ष ने सचिवों की एक सूत्रीय मांग को जायज ठहराते हुए शासन से जल्द पूरा करने का हड़ताल को सरपंच संघ भी समर्थन दे रहा है अध्यक्ष गोविंद साहू ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 14 99द्वारा हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर कार्य पर उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया था जिसे हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा हड़ताल स्थल पर छत्तीसगढ़ सरकार के दमनकारी नीति के विरुद्ध उक्त आदेश के प्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया 2 वर्ष पश्चात से जाने हेतु मांग के लिए सभी ग्राम पंचायत के सचिव हड़ताल 17 दिन भी डटे रहे हैं पंचायत सचिवों की हड़ताल से जाने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धरना प्रदर्शन में पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष गोविंद साहू, चेतन साहू देवाराम डीडी, भैया राम साहू ,यशवंत साहू कोमल साहू जी, ज्योति सिन्हा ,यशवंत निषाद, ईश्वर प्रजापति अजय, झूला राम साहू ,कुलेश्वर कोसरे सहित पूरे 22 पंचायत के सचिव उपस्थित थे।
Previous article
Next article