सावधान छत्तीसगढ़ न्यूज की सूचना पर बड़ी कार्यवाही: छुरा एसडीएम के निर्देश पर प्रतिबंध के बावजूद हो रहे बोर खनन पर तहसीलदार ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही ,पाण्डुका पुलिस का भी रहा सहयोग - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

सावधान छत्तीसगढ़ न्यूज की सूचना पर बड़ी कार्यवाही: छुरा एसडीएम के निर्देश पर प्रतिबंध के बावजूद हो रहे बोर खनन पर तहसीलदार ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही ,पाण्डुका पुलिस का भी रहा सहयोग

 .भू जल स्तर को लेकर शासन द्वारा दिए गए निर्देश की हो रही थी अवहेलना ,कार्यवाही से खनन माफियाओ में मचा हड़कंप. 


परमेश्वर कुमार साह@गरियाबंद।
गर्मी का सीजन है जिसे देखते हुए शासन और उच्च विभाग द्वारा बोर खुदाई पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए है। इसके बावजूद भी कुछ बोर खनन माफिया नियमों को ताक में रख कर व बिना परमिशन के खुलेआम बोर खुदाई का धरती का सीना छलनी करने में लगे है। एक ऐसे ही मामले में आज छुरा एसडीएम भूपेंद्र साहू के निर्देश पर  तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए बोर मशीन व सपोर्ट गाड़ी को जब्त कर पाण्डुका थाना के सुपुर्द किए है।

बता दे कि ग्राम पाण्डुका निवासी देव नारायण सिन्हा जो सिंचाई विभाग में जिम्मेदार कर्मचारी के रूप में पदस्थ है ।जिसके द्वारा नियमों को ताक में रख कर अपने खेत बाड़ी में बोर की खुदवाई आज करवा रहे थे। जिसकी सूत्रों से जानकारी मिलने पर मीडिया की टीम मौके पर पहुंचे जहा देवनारायण सिन्हा द्वारा बिना विभागीय परमिशन के बोर खुदाई करते पाया गया। जिसकी सूचना छुरा एसडीएम भूपेंद्र साहू को देने पर मामले को संज्ञान में व गंभीरता से लेते हुए तत्काल नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल को कार्यवाही के लिए निर्देशित किए। जिस पर नायब तहसीलदार अपने टीम के साथ पहुंचकर उक्त बोर मशीन को जब्ती की कार्यवाही करते हुए दोनो गाड़िया को पाण्डुका थाना के सुपुर्द किया गया।जिससे बोर खनन माफियो में हड़कंम मच गई है।गौर करने वाली बात ये है की बोर खनन पर प्रतिबंध का आदेश आने के बाद गरियाबंद जिले में ये  पहली कार्यवाही है।जिसमे छुरा एसडीएम व तहसीलदार की कार्य के प्रति सक्रियता व गंभीरता सराहनीय है।एसडीएम और तहसीलदार ने कहा की आगे भी नियम विरुद्ध कार्य करने वालो के ऊपर इस तरह से कार्यवाही होती रहेगी।इस कार्यवाही तहसीलदार सहित भावेश यादव और पाण्डुका थाना प्रभारी सहित स्टाफ का पूर्ण योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads