जल संसाधन विभाग छुरा बना भ्रष्टाचार का गढ़,लाइनिंग कार्य सहित विभिन्न कार्यों में जगह जगह दिख रही है भ्रष्टाचार की दरारे,सालो से एक ही जगह अंगद की तरह पैर जमाए है लापरवाह अधिकारी
.साल भर भी नही हुआ और अभी से टूटने लगा है स्ट्रेक्चर,शासन के महत्वपूर्ण कार्य को गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कर करोड़ो की कर रहे हेराफेरी,आखिर ईडी का नजर इस पर क्यों नही..
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।शासन द्वारा किसान और आम जनता के हित के लिए अनेकों योजना बनाकर करोड़ो अरबों की राशि जलसंसाधन विभाग को दे रहे है।ताकि इसका समुचित लाभ आम नागरिक और किसानों को मिल सके।लेकिन जलसंसाधन विभाग की भ्रष्ट नीति शासन की योजना को पूरी तरह से पलीता लगाने का कार्य कर रहा है।विभाग के अधिकारी ठेकेदार के साथ सांठ गांठ कर और घटिया निर्माण कर करोड़ो का व्यारा न्यारा करने में लगे है।लेकिन उच्च अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियो को इस ओर कोई ध्यान नही है।नतीजन अधिकारी व ठेकेदार घटिया निर्माण कार्य कर शासन को करोड़ो का चूना लगा रहे है और अपना जेब गर्म करने में लगे है।
गरियाबंद जिला अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा में जल संसाधन विभाग अंतर्गत दर्जनों निर्माण व विकास कार्य स्वीकृत हुए है।जो कछुआ गति से भी धीमी चल रहा है। जलसंसाधान उप संभाग छुरा अंतर्गत चल रहे जितने भी निर्माण व विकास कार्य है उसमे भ्रष्टाचार की बू आ रही है।पीपरछेडी बांध व नहर निर्माण कार्य से लेकर टेंगनाही बांध से माइनर में लाइनिंग कार्य सहित खरखरा जलाशय अंतर्गत माइनर नाली में चल रहे लाइनिंग कार्य में विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार जमकर अनियमितता बरत रहे है और कमीशन खोरी कर शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना में बंदरबाट करने में लगे है।
मामले को लेकर उक्त विभाग के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों का पड़ताल किया गया। जहा एक बड़ी लापरवाही देखने को मिला। टेंगनाही माइनर नाली लायनिग कार्य हुए साल भर भी नही हुआ और जगह जगह भ्रष्टाचार की दरारें अभी से दिखने लगा है।पिपरछेड़ी का बांध और नए नाली निर्माण में अनेक प्रकार की लापरवाही विभाग के जिम्मेदारों की पोल खोल रहा है। ऐसे कई दर्जनों मामले विभाग में है जो विभाग के अधिकारियों की भ्रष्ट नीति को उजागर कर रहा है। ऐसे कईयों इस विभाग में दर्जनों मामला है जिसका पड़ताल कर जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
अंगद की तरह पैर जमाए बैठे है विभाग के अधिकारी
आपको बता दे की जलसंसाधन विभाग छुरा में पंच भावे एसडीओ के जिम्मेदार पद पर पदस्थ है जो लगभग 20 सालो से अधिक समय से एक जगह जमे हुए है।जिसका उच्च अधिकारियों सहित आला नेताओं से अच्छी पकड़ होने से आज तक इसका स्थांतरण नही हो पाया।जिससे तबादला नीति का जमकर धज्जियां उड़ा है।दिलचस्प बात ये है की उक्त अधिकारी पहुंच और पावर के साथ भ्रष्टाचार को भी बखूबी अंजाम देता है।शुरू से ही यह अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त है।जिसके वजह से चमचमाती गाडियां व बंगला आसानी से देखा जा सकता है।वही इसकी लापरवाही और ठसनबाजी इतनी है की ये कभी दफ्तर में भी नही मिलते और न ही अपने सरकारी क्वार्टर में भी नही रहते।90 किलोमीटर दूर रायपुर से कार्यों की मॉनिटरिंग केवल दस्तावेजों में करते है।कुल मिलाकर कहा जाए की उक्त गैरजिम्मेदार लापरवाह अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर इसे बढ़ावा देने में लगे है।लेकिन देश की सबसे बड़ी एजेंसी ईडी की इस ओर कभी ध्यान नहीं गया।वही मामले को लेकर एसडीओ पंच भावे को उसका पक्ष जानने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर आउट ऑफ कवरेज आया।
वर्जन
शासन की योजना और जनता के हितों के प्रति विभाग में चल रहे निर्माण कार्य में बिल्कुल भी कोताही नहीं बरती जायेगा।जो लापरवाही करेंगे उस पर कार्यवाही होगा।मै लगातार कार्य में सुधार का प्रयास कर रहा हु और बेहतरीन कार्य करने की कोशिश है।
ईई बर्मन,जल संसाधन विभाग गरियाबंद