उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक ने उड़ाया सूचना के अधिकार अधिनियम की खुलेआम धज्जियां, पोल खुलने के डर से समय सीमा में नही दी जानकारी
Sunday, 19 March 2023
Edit
.किसानों को ठगी कर किया है शासन की योजना में करोड़ो की हेराफेरी.
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद। जिले का उद्यानिकी विभाग लापरवाही और किसानों को ठगने के साथ शासन की योजना को पलीता लगाने का गढ़ बन गया है। जहा आदिवासी गरीब किसानो को ठगने और लाखो करोड़ो रुपए का घोटाला कर जिम्मेदार अधिकारी अपना जेब गर्म करने में लगे है।विभाग जमकर अनियमितता बरतते हुए शासन की योजना को पलीता लगाने में लगे है।जिसको लेकर सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी अलग अलग बिंदुओं में मांगा गया था।लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी जन सूचना अधिकारी एव उपसंचालक मिथलेश देवांगन ने जानकारी देना तो दूर किसी भी प्रकार से पत्राचार करना भी उचित नही समझा और इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा डाला।अब सवाल ये है क्या विभाग के गैरजिम्मेदार कानून से ऊपर है?जो जिम्मेदार पद पर रहकर भी नियम का पालन नही कर रहे है आखिर जानकारी क्यों छुपा रहे है?इससे तो साफ जाहिर है की विभाग द्वारा एक बड़ा घोटाला करना साबित हो रह है और अपने पोल खुलने के डर से सूचना के अधिकार नियम जैसे कानून को ठेंगा दिखा रहे है।जिसका जल्द ही अपील कर जानकारी लिया जाएगा और इन गैरजिम्मेदारो के करतूतों को उजागर किए जायेगा।
Previous article
Next article