जिसको नियम पालन कराने के जिम्मेदारी वही उड़ा रहे खुलेआम कानून के धज्जी
गरियाबंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपरछेडी के सरपंच सारे नियमों को ताक में रखकर कर रहे है अवैध लाल ईट का निर्माण, ईट पकाने इमारती लकड़ियों का कर रहे है जमकर उपयोग
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद। इन दिनों गांव गांव अवैध लाल ईट निर्माण करने और इसे पकाने हरे भरे पेड़ को काटने व जंगलों को नेस्तनाबुत करने की मानो होड़ सी लग गई है।जहा बेशकीमती इमारती लकड़ियों की भी बेदम कटाई कर ईट भट्ठे में खपाया जा रहा है। जिसका भयंकर नजारा जिले भर के हर क्षेत्रों में आसानी से देखा जा सकता है।इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी मुखदर्शक बनकर जंगल को उजाड़ करने का केवल तमाशा देखने लगे है। कभी भी इन जिम्मेदारों ने दफ्तर और एसी रूम से बाहर निकलकर धरातल पर अवैध ईट भट्ठों और हरे भरे पेड़ो की कटाई पर लगाम लगाने कभी जहमत नहीं दिखाया। या यूं कहें कि जिम्मेदारों की सरपरस्ती पर ही अवैध ईट का गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है और जंगलों का उजाड़ लगातार जारी है ।जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है ,जो गहन चिंता का विषय है।
ताजा मामला गरियाबंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपरछेडी का है,जहा पंचायत क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधि सरपंच जैसे जिम्मेदार पद पर पदस्थ रहते हुए खुद नियमों को ताक में रख कर ईट भट्टा पकाने के लिए विशेष प्रजाति के बहुमूल्य लकड़ी सराई का उपयोग कर रहे है ।हरे भरे इमारती लकड़ियों को काटकर इनके द्वारा लाल ईट भट्ठों में खपाया जा रहा है।एक तरफ पंचायत क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधि का दायित्व होता है की अपने पंचायत क्षेत्र में नियमों का पालन कराए ।लेकिन ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी के सरपंच गैंदराम दीवान खुद नियम का पालन नहीं कर पा रहे है, तो दूसरो को नियम पालन करना इसकी बस की बात नही है। इस मामले को लेकर पीपरछेड़ी बिटगार्ड के मोबाइल नंबर 8839139819 पर जानकारी देने तीन बार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मूनासिब नही समझा।
वर्जन
ईट भट्टा मै नही बना रहा हु और न ही लकड़ी को नही काटवाया हूं। ईंट और लकड़ी गांव के एक व्यक्ति का है, जिसको पैसा की जरूरत थी तो उन्होंने लकड़ी और बने हुए ईट को मेरे पास बेच दिया ।लकड़ी को में देखा नही हूं।
गैंदराम दीवान सरपंच ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी।