अवैध कबाड़ी धंधे पर एक बड़ी पड़ताल:फिंगेश्वर में कानून को ठेंगा दिखाकर कर रहे अवैध रूप से कबाड़ खरीदी का संचालन,चोरी का सामान खरीदने में महारत हासिल,संदिग्ध अवस्था में मिला समान,पड़ताल करने गए मीडिया को दिया एसटी एससी की धमकी,आखिर अवैध कबाड़ के संचालक को किसका संरक्षण ,बड़ा सवाल - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

अवैध कबाड़ी धंधे पर एक बड़ी पड़ताल:फिंगेश्वर में कानून को ठेंगा दिखाकर कर रहे अवैध रूप से कबाड़ खरीदी का संचालन,चोरी का सामान खरीदने में महारत हासिल,संदिग्ध अवस्था में मिला समान,पड़ताल करने गए मीडिया को दिया एसटी एससी की धमकी,आखिर अवैध कबाड़ के संचालक को किसका संरक्षण ,बड़ा सवाल

 


परमेश्वर कुमार साह@गरियाबंद जिले में इन दिनों अवैध कबाड़ व्यवसाय जिम्मेदारों के देखरेख में खूब फल फूल रहा है।बिना लाइसेंस और सारे कायदा,कानून और नियम को ठेंगा दिखाकर अवैध कबाड़ का गोरखधंधा जिम्मेदारों के संरक्षण में खूब फल फूल रहा है।आज इस मामले को लेकर फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय  स्थित शबीर खान और नामदास कोसरे के कबाड़ दुकान में हमारे द्वारा पड़ताल किया गया। जंहा पड़ताल के दौरान विद्युत विभाग का खंभे के मुख्य लाइन में उपयोग किए जाने वाला तार बहुतायत मात्रा में इन कबाड़ दुकानों में मिला।जिसका किसी भी प्रकार से लेखा जोखा उनके पास नही है।उक्त दोनों कबाड़ संचालक द्वारा सरकारी विभाग के समान को भी नियम विरुद्ध खरीदी कर एक बड़े पैमाने में खपाया जा रहा है।वही चोरी के सामान खरीदी भी संदेह के दायरे में है।जिसे जिम्मेदार खुला तौर पर संरक्षण दे रहे है।जब पड़ताल के दौरान अवैध कबाड़ के संचालक से संपर्क किया गया जो मौके से नदारद थे।उनसे फोन के माध्यम से उनको संपर्क करने पर मिलकर बात करने की बात कही।फिर नामदास कोसरे का हमारे पास फोन आया और चोरी और सीना जोरी करते हुए उल्टे ही पड़ताल करने गए मीडिया कर्मी के ऊपर आरोप लगाते हुए एसटी एससी के तहत मामला दर्ज कराने की धमकी फोन से देने लगे।जिसका सारा रिकॉर्ड और स्टिंग फुटेज हमारे द्वारा किया गया है।वही अवैध कबाड़ के संचालक पुलिस को भी अवैध कबाड़ के नाम पर पैसा देने की बात कहकर पुलिस प्रशासन की छबि को भी धूमिल करने से भी बाज नहीं आ रहे है।आखिर इन अवैध कारोबारियों को इतना पावर कान्हा से मिल रहा है।जो खुलेआम अवैध कबाड़ का संचालन कर रहे है। कही न कही इनका अप्रोच तो जरूर है।जिसके वजह से इतने बड़े गैरकानूनी काम करने के बावजूद भी इनके ऊपर कार्यवाही नही हो रही है और इनके हौसले बुलंद है।इस मामले को लेकर फिंगेश्वर थाना प्रभारी नवीन राजपूत को फोन कर मामले को जानकारी दिया गया।जिस पर उचित जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads