गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में अवैध कबाड़ी धंधे का फल फूल रहा है अवैध कारोबार,जिम्मेदारों के कार्यशैली पर उठ रहा है बड़ा सवाल,चोरी का भी समान खरीदने में नही है कोई कानून का डर,आखिर संरक्षण किसका ,होगा जल्द बड़ा खुलासा.. - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में अवैध कबाड़ी धंधे का फल फूल रहा है अवैध कारोबार,जिम्मेदारों के कार्यशैली पर उठ रहा है बड़ा सवाल,चोरी का भी समान खरीदने में नही है कोई कानून का डर,आखिर संरक्षण किसका ,होगा जल्द बड़ा खुलासा..

 


परमेश्वर कुमार साहू@फिंगेश्वर।इन दिन कबाड़ी धंधे वाले खूब चांदी काट रहे है।बिना लाइसेंस और नियमो को ताक में रखकर फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में अवैध कबाड़ी धंधे ने जोर पकड़ लिया है।चाहे वे चोरी का सामान हो या फिर सरकारी संपत्ति हो।इसको खरीदने में इन कबाड़ी के अवैध कारोबारियों को कोई डर नही है।जिम्मेदारों के संरक्षण में अवैध कबाड़ धंधा का व्यापार खूब फल फूल रहा है।जिसको लगाम लगाने जिम्मेदार पूरी तरह से नाकाम साबित हुए है।इस मामले को लेकर हमारे द्वारा पड़ताल किया गया । जहा एक बड़ा मामला देखने को मिला।जिसका जल्द खुलासा किया जाएगा और कबाड़ धंधे को संरक्षण देने वाले जिम्मनेदारो के करतूतों को भी जनता के सामने लाया जाएगा।क्योंकि इस मामले की सारी सबूत हमने संकलन कर लिया है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads