छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
Sunday, 5 March 2023
Edit
संध्या साहू@छुरा। गरियाबंद जिले के छुरा थाना अंतर्गत दिनाक़ 4 मार्च को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रानीपरतेवा में आरोपी जयपाल सेन को पुलिस ने गिरफ्तार का न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जो अपराध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध होने व मामला अजमानतीय होने से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।बता दे की जयपाल सेन द्वारा अपने घर के सामने 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।जो की सूचना और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी जयपाल सेन के घर के सामने विधिवत रेड कार्यवाही किया गया।इस कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक जरकिन में 20 लीटर कच्ची महूआ शराब जिसकी कीमत 4000 रुपए की जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रधान आरक्षक धनुष राम निषाद,उमेश शांडिल्य,आरक्षक ललित नेताम,महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव,आरक्षक टिकेश्वर यादव,सहायक आरक्षक माखन सोनवानी,सैनिक जीवराखन ध्रुव की भूमिका सरहनीय रहा।
Previous article
Next article