गरज चमक से साथ जमकर बारिश,जीवन अस्त व्यस्त,विद्युत व्यवस्था हुआ बाधित
Monday, 20 March 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले में लगभग तीन दिनों से मौसम ने अपना करवट बदल लिया है।बादल काली घटाओं से ढंग गया है और बिजली की लगातार चमक से लोग घरों में दुबक पड़े है।रात भर बादल जमकर बरसता रहा और बिजली की तेज चमक और आवाज से लोग नींद से जाग उठे।मौसम में हुए बदलाव से लोगो की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गया है।वही भारी बारिश से विद्युत व्यवस्था अधिकतर जगहों पर पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अभी भी मौसम और बादल और बरसने की चेतावनी दे रहा है।मौसम विभाग द्वारा इसको लेकर पहले ही जानकारी दे चुका था।
Previous article
Next article