छुरा स्थित इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक बरत रहे है बड़ी लापरवाही,बिना सील लगे सिलेंडर बेचकर कर रहे है मनमानी,एजेंसी संचालन में भी नियमो को दिखा रहा है खुलेआम ठेंगा
Thursday, 9 February 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@छुरा।शासन द्वारा लोगो को उचित दाम पर गैस सिलेंडर प्रदाय करने और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने जगह जगह गैस एजेंसी सेंटर दिए है।ताकि आम जनता इसका समुचित लाभ ले सके।लेकिन गैस एजेंसी संचालकों की मनमानी जमकर देखने को मिल रहा है और सारे नियमो की अनदेखी कर कानून को ठेंगा दिखाने में लगे है।
गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा में स्थित इंडेन गैस एजेंसी (ग्रामीण वितरक) के संचालक द्वारा नियमो का पालन नहीं कर रहे है और सारे नियमो को ताक में रखकर बिना सील लगा हुआ सिलेंडर खुलेआम बेच रहे है।वही सांविधिक विनियमों के अनुसार ग्राहकों को सही सिलिंडर भार प्रदर्शित करने के लिए उनके पास अपेक्षित विनिर्देश के पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रॉनिक पोर्टेबल तौल पैमाने होने चाहिए।लेकिन इसके पास उपभोक्ताओं को सही वजन प्रदर्शित करने किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक कांटा उपलब्ध नहीं है।छुरा में इंडेन गैस एजेंसी के संचालन के लिए मोहम्मद इशद जो नवापारा(राजिम)का निवासी है उसको अधिकृत किया गया है।लेकिन इसके द्वारा भारी लापरवाही बरतते हुए नियमो की धज्जियां उड़ाया जा रहा है।जब इस मामले को लेकर संचालक मोहम्मद इशाद से जब पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए व्यवस्था सुधारने की बात कहने लगे।वही मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारी भी केवल कागजी घोड़े दौड़ा रहा है।जिसके वजह से उक्त गैस एजेंसी संचालक की लापरवाही नही देख रहे है या फिर इसकी लापरवाही पर जानबूझकर पर्दा डाल रहे है।जिसके चलते गैस एजेंसी के संचालक की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही और उसका हौसला बुलंद होते जा रहा है।
Previous article
Next article