बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम भिलाईदादर में झोलाछाप डॉक्टर भीम साहू सारे नियमों के विपरित कर रहे है मरीजों का बेखौब इलाज, न डिग्री न डिप्लोमा और अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन कर मरीजों के स्वास्थ के साथ कर रहे है खिलवाड़
Tuesday, 21 February 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@महासमुंद।आपको पुनः वही बात बताना चाहेंगे जो हर बार झोलाछाप डाक्टर के बारे में बताते आ रहे है महासमुंद जिले में कुकुरमुत्ते की तरह झोलाछाप डाक्टरों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसके गोरखधंधा खूब फल फूल रहे है।विभाग की देख रेख व सरपरस्ती में में झोलाछाप डाक्टर इन दिनों चांदी काट रहे है। जिसमे विभाग के जिम्मेदारों की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता।
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम भिलाईदादर में झोलाछाप डाक्टर भीम साहू वर्षो से अपना गोरखधंधा चला कर हर प्रकार के गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे हैं ।ये झोलाछाप डाक्टर हर प्रकार के गंभीर बीमारी का विशेषज्ञ बनकर व मरीजों का इलाज कर लोगो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा नहीं की इस मामले की जानकारी स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों को न हो ।जिस तरीके से झोलाछाप डाक्टर भीम साहू नर्सिंग होम एक्ट के सारे नियमो को दरकिनार कर अवैध रूप से अपने झोलाछाप डॉक्टरी का काम बेधड़क कर रहे है।जिस पर अंकुश लगाने में जिला स्वास्थ विभाग सहित स्थानीय प्रशासन भी बेबस नजर आ रहे है।लगातार मीडिया द्वारा खबर कवरेज करने और मामले की जानकारी देने के बाद भी इन गैरजिम्मेदारो के कान में जूं तक नहीं रेंगता।जबकि स्वास्थ के अवैध कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही व जांच के लिए नर्सिंग होम एक्ट के तहत अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त है ।जो केवल शासन का डीजल पेट्रोल बर्बाद कर केवल सड़क नापने में लगे है।जिले में हजारों की तादाद में झोलाछाप डॉक्टर अपना दुकान सजा रखा है और बेखौफ इलाज कर रहे है।लेकिन जिम्मेदारों को आम जनता की स्वास्थ के प्रति कोई सरोकार नहीं है।ग्राम भिलाईदादर का भीम साहू ही एक ऐसा झोलाछाप डॉक्टर नही है।कई ऐसे पावर फूल स्वास्थ के अवैध कारोबारी है जो अपने अप्रोच और पैसों के दम पर अपना अवैध कारोबार खूब चला रहा है।जिस पर लगातार हम खबर प्रकाशन करते रहेंगे।वही मामले पर विभाग ने कार्यवाही करने की बात कही।
Previous article
Next article