प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीडब्ल्यूडी की सड़को में दिख रही है जगह-जगह भ्रष्टाचार की दरारें,ठेकेदारों की भारी लापरवाही, गुणवत्ताहीन व घटिया सड़क राहगीरों दे रही है बड़ी परेशानी - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीडब्ल्यूडी की सड़को में दिख रही है जगह-जगह भ्रष्टाचार की दरारें,ठेकेदारों की भारी लापरवाही, गुणवत्ताहीन व घटिया सड़क राहगीरों दे रही है बड़ी परेशानी

.सड़को के साइड सोल्डर में नही हो पाया कोई भी काम,झाड़ियां और खरपतवार और संकरा मार्ग दे रहा लोगो को मौत का खुला निमंत्रण.


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद
।जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीडब्ल्यूडी विभाग की तमाम सड़को का हाल बेहाल हो गया है।भले ही विभाग व शासन लोगो को फर्राटेदार सड़क देने का ढिंढोरा पीट रहा हो।लेकिन ये केवल कहने तक ही समित है और सड़को का काम केवल दस्तावेजों बस की शोभा बढ़ा रही है।ठेकेदारों द्वारा सड़क निर्माण में जमकर अनियमितता बरतते हुए गुणवत्ताहीन सड़को का निर्माण कर लाखो करोड़ो का भ्रष्टाचार करने में लगे है।जिसका खामियाजा आम जनता को भोगना पड़ रहा है।इस पूरे मामले में विभाग के आला अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।

गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य छुरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीडब्ल्यूडी से निर्मित सड़को की स्थिति भयावह है।सड़को का निर्माण हुए साल भर भी नही है और अभी से ही जगह-जगह भ्रष्टचार की दरारे साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। मडेली से छुरा जाने वाले मार्ग का निर्माण हुए साल भी नही हुआ और अभी से ही सड़क में जगह जगह दरार आ गया है।इस सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा जमकर अनियमितता बरतते हुए साइड सोल्डर में कुछ भी काम नहीं किए है।उक्त मार्ग में झाड़ियां और खरपतवार ने अपना कब्जा जमा लिया है।जिससे ये मार्ग पूर्ण रूप से संकरा हो गया है।जो राहगीरों को खुलेआम मौत का निमंत्रण दे रहा है।अगर कोई चारपहिया गाड़ी आमने सामने आ जाता है तो उसको आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है।उक्त सड़क निर्माण के लिए गुलाबचंद जैन को विभाग से ठेका मिला था।लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में स्टिमेंट को दरकिनार कर कमीशनखोरी करने घटिया सड़क का निर्माण किए है और सड़क निर्माण को केवल थूक पालिश कर लीपापोती कर दिए है।बता दे की ठेकेदार द्वारा साइड सोल्डर में केवल खानापूर्ति का बस काम किए है और निर्माण कार्य में चोरी का मुरूम उपयोग किए है।जिसके चलते सड़क की गुणवत्ता और मजबूती पर सवाल खड़ा हो रहा है।जबकि समय समय सड़क और साइड सोल्डर की मेंटेंस की जिम्मेदारी ठेकेदार और विभाग की है।लेकिन इन गैरजिम्मेदारो के ऊपर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नही होने से इसके हौसले लागतार बुलंद होते जा रहा है।नतीजन जिम्मेदार मनमानी करने पर उतारू हो गए है। यही हाल पूरे ब्लॉक भर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए विभाग के सब इंजीनियर एसई वैद्य को जिम्मेदारी थी।लेकिन एक लंबे समय से एक ही जगह जमे अधिकारी अपने कर्तव्यों के विपरित कार्य कर भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण देकर खुद कमीशनखोरी में लगे है।जिससे शासन की योजना को पलीता लग रहा है।

यही हाल राजिम से छुरा मुख्य मार्ग की है।जहा राहगीर सर में कफन बांधकर चलता है।जगह जगह गड्ढे और झाड़ियां राहगीरों के परेशानियों के साथ दुर्घटना का कारण बनते जा रहा है।आपको बताना चाहेंगे की राजिम से छुरा मुख्य मार्ग व्यस्त सड़को में शुमार है।क्षेत्र की जनता इस मार्ग की चौड़ीकरण की मांग वर्षो से करते आ रहे है।लेकिन आज तक जनता की मांग कभी पूरा नहीं हो पाया।इस ओर क्षेत्रीय विधायक सहित किसी भी जन प्रतिनिधि व नेताओ को सुध नहीं है।ये केवल कार्यकर्मों में भाषण मारने और भूमिपूजन जैसे कार्यक्रमों तक ही सीमित है।सत्ता संगठन के आलावा लोगो की समस्याओं को झांकने तक की फुर्सत नही है।जिससे इनकी किरकिरी होना स्वाभाविक है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads