छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत साजापाली में सरपंच सचिव की जमकर मनमानी,15 वे वित्त की राशि से बन रहे सीसी रोड निर्माण में बरत रहे है बड़ी लापरवाही, सीसी रोड को ठेका देकर कर रहे कमीशनखोरी का बड़ा खेल, जिम्मेदारों के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश... - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत साजापाली में सरपंच सचिव की जमकर मनमानी,15 वे वित्त की राशि से बन रहे सीसी रोड निर्माण में बरत रहे है बड़ी लापरवाही, सीसी रोड को ठेका देकर कर रहे कमीशनखोरी का बड़ा खेल, जिम्मेदारों के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश...

 


परमेश्वर कुमार साहू@छुरा।जिले के छुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत साजापाली में सरपंच सचिव द्वारा सीसी रोड़ निर्माण में एक बड़ी लापरवाही बरतते हुए गुणवत्ताहीन निर्माण कर कमीशनखोरी करने में लगे है।सीसी रोड निर्माण के नाम पर जिम्मेदार अपना जेब करने में लगे है।जबकि उक्त पंचायत के सचिव के लापरवाही को लेकर उसे हटाने ग्रामीण पहले भी सीईओ व एसडीएम छुरा को लिखित शिकायत कर चुके है बावजूद अभी तक कोई जांच कार्यवाही नही हो पाया है।जिससे ग्रामीणों में सचिव के कार्य को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला।वही सीसी रोड निर्माण में हो रही लापरवाही को लेकर ग्रामीण खासे नाराज है।

ग्राम सजापाली में 15 वित्त योजन के तहत बन रहे सीसी रोड निर्माण में एक बड़ी लापरवाही जिम्मेदार सरपंच सचिव बरत रहे है। जंहा नियमो की खुलेआम अनदेखी करते हुए प्राक्कलन के विपरित सीसी रोड का निर्माण चल रहा है।जिसमे 3 इंचमोटाई का सीसी रोड निर्माण व निर्माण कार्य में न कोई लेबल किया गया और न ही किसी भी प्रकार का ग्रेडिंग किया गया है।वही पानी तराई का काम भी बिलकुल नहीं किया जा रहा है।जिससे सीसी रोड की मजबूती पर सवाल खड़ा हो रहा है।निर्माण कार्य पूर्ण तरीके से गुणवत्ताहीन और लापरवाही के साथ चल रहा है।मामले में दिलचस्प बात ये है की पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा उक्त सड़क के निर्माण कार्य को छुरा के किसी सिन्हा को ठेका दिया हुआ है।जो पंचायती राज व्यवस्था के विपरित है।नियम के मुताबिक पंचायत को योजना के तहत किसी भी विकास और निर्माण कार्य के लिए किसी भी प्रकार से ठेका नही दिये जाने का प्रावधान है।उसके बावजूद भी जिम्मेदार सरपंच सचिव सारे नियमों को ताक में रखकर 15 वे वित्त के योजना के तहत निर्मित हो रहे सीसी रोड़ निर्माण कार्य को कमीशनखोरी करने ठेका दे दिया है।जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।निर्माण कार्य में जिस तरह से खुला लापरवाही बरता जा रहा है उससे साफ जाहिर है की ग्राम पंचायत के जिम्मेदार योजना की राशि को दुरुपयोग और गड़बड़झाला कर राशि को हड़पने की नियत में है।इस मामले को लेकर जब इंजीनियर प्रियेश वर्मा से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया की 15 वे वित्त योजना से होने वाले निर्माण कार्य को हम लोग मॉनिटरिंग नही करते।इसके लिए जनपद में अलग से टीम की व्यवस्था है।जो शिकायत पर जांच कार्यवाही करते है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads