बिलासपूर :करंट से युवक की मौत दोस्तों ने पाइप में छिपाया लाश मछली मारते समय तार की चपेट में आने से गई जान परिजनों को भड़काया एक गिरफ्तार । - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

बिलासपूर :करंट से युवक की मौत दोस्तों ने पाइप में छिपाया लाश मछली मारते समय तार की चपेट में आने से गई जान परिजनों को भड़काया एक गिरफ्तार ।

  


sawdhan chhatisgarh news@
बिलासपुर में युवक की लाश को नाले के पाइप में छिपाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल तीन दोस्त मिलकर बिजली तार से करंट लगाकर मछली मारने गए थे, इस दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई इससे घबराए उसके दो साथियों ने शव को घसीट कर नाले के पाइप में ले जाकर छिपा दिया और परिजनों से कह दिया कि युवक उन्हें छोड़कर गायब हो गया है, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक नाबालिक को पकड़ लिया है, और उसके फरार दोस्त की तलाश की जा रही है, मामला सीमत थाना क्षेत्र का है ग्राम बरेली में रहने वाला सुनील केवट (24 )वर्ष रोजी मजदूरी करता था बुधवार की सुबह उसका दोस्त मधुर सीधा और एक अन्य साथी उसके घर आए थे और उसे मछली मारने के लिए नाले की तरफ लेकर गए थे युवकों ने घर से एक बोली में बिजली तार भी भर कर ले गए थे दोपहर को मधुर  सीदार और उसका दोस्त बोरी में बिजली तार लेकर सुनील के घर छोड़ने गए इस पर सुनील के पिता  रोहन केवट ने उससे पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि सुनील उन्हें छोड़कर गायब हो गया है

 शाम 4:00 बजे नहीं पहुंचा युवक का परेशान परिजनों ने तलाश की 

जब शाम 4:00 बजे तक घर नहीं पहुंचा तब उसके पिता बहोरन और परिजन परेशान होकर उसकी तलाश शुरू कर दी गांव में उसका कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने मधुर सिदार और उसके दोस्त को पकड़ा फिर उनसे पूछताछ की इस दौरान उन्होंने पूछा कि तुम लोग कहां मछली पकड़ने गए थे चलो बताना दोनों लड़कों को लेकर परिजन जब नाले की तरह पहुंचे तो सुनील का चप्पल मिला इस पर उन्हें संदेह हुआ और उनसे सख्ती से पूछताछ की इस बीच मधुर सीधा मौका पाकर भाग निकला नाबालिक दोस्त ने कहा करंट से हुई मौत सुनील के दूसरे दोस्त को पूछताछ में सच्चाई बता दिया उसने बताया कि मछली मारते समय करंट लगने से सुनील की मौत हो गई उसके बाद वह घबरा गया और उसकी लाश को घसीट कर 4 मीटर दूर नाले के पाइप में ले जाकर छिपा दिया और दोनों घर आ गए देर शाम नाबालिक की निशानदेही पर परिजनों ने सुनील की लाश को बरामद किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads