बलौद बाजार :20 साल कैद की सजा सुनाती ही आया हार्टअटैक नाबालिग से रेप के आरोप की जेल लाया जाने से कुछ देर बाद मौत । - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

बलौद बाजार :20 साल कैद की सजा सुनाती ही आया हार्टअटैक नाबालिग से रेप के आरोप की जेल लाया जाने से कुछ देर बाद मौत ।

  


Sawdhan chhatisgarh news@बलौदा बाजार।
भाटापारा जिले में रेप की दोषी को जैसे 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई चंद घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई हार्टअटैक से कैदी की मौत की आतंक है, हालांकि शव का पोस्टमार्टम कराया गया था जिसके बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा कैदी हीरालाल पटेल बलौदाबाजार उप जेल में बंद था जानकारी के अनुसार गिरोधपुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेली के रहने वाला हीरालाल पटेल ,पर इसी साल सितंबर में अपहरण और रेप का केस दर्ज हुआ था, नाबालिक लड़की से रेप के मामले में हीरालाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 225/ 19 धारा 303, 366 376 और 3,4  पाक्सो एक्ट(protection of children from sexual offences act  2012) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था लेकिन 3 महीने बाद उसे जमानत के बाद स्पेशल पोक्सो अदालत में मामले का ट्रायल चल रहा था, बुधवार को ट्रायल के बाद गांव और समक्ष ओं के आधार पर आरोपी हीरालाल को दोषी करार दिया गया उसे 20 साल के सश्रम करावास की सजा सुनाई गई, सजा के बाद उसे उप जेल बलोदा बाजार में निरुद्ध किया गया जहां उसकी अदालत से जेल दाखिल करने के चंद घंटों के अंदर ही मौत हो गई तबीयत खराब होने पर उसे जेल से बलोदा बाजार जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी गुरुवार सुबह को उसकी मौत हुई इधर कैदी हीरालाल पटेल की मौत पर मृतक के परिजनों ने शंका जाहिर करते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है उन्होंने  मौत को संदिग्ध बताया है, वहीं जेल प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह पता चल सकेगा कि मौत हार्ट अटैक से हुआ है या फिर कोई और वजह है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads