प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल घटारानी में शीतकालीन छुट्टी में लगा है जन सैलाब, पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो चुका है घटारानी धाम
Tuesday, 27 December 2022
Edit
परमेश्वर कुमार साहू @गरियाबंद। छत्तीसगढ के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में उभर चुके घटारानी धाम में माता के दर्शन करने और प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाने राज्य सहित दूसरे प्रदेश के लोग शीतकालीन छुट्टी का लुफ्त उठाने हजारों की संख्या में रोज पहुंच रहे है।जिसमे स्कूली बच्चे की संख्या काफी तादाद में है।माता का पूरा दरबार व क्षेत्र पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो गया है।लोग छुट्टी बिताने के साथ साथ घटारानी के मनोरम और विहंगम दृश्य का लुफ्त उठा रहे है।अभी ठंड के सीजन में लोगो का इस धाम में सुबह से लेकर देर रात तक आना जाना कर रहे है।जिसको लेकर जय मां घटारानी समिति भी विशेष ध्यान रख रहे है।
Previous article
Next article