आनलाइन सट्टा लिखा रहे 2 आरोपी गिरफ्तार। हैदरा बाद की it कम्पनी से बनवाई थी वेबसाइड। - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

आनलाइन सट्टा लिखा रहे 2 आरोपी गिरफ्तार। हैदरा बाद की it कम्पनी से बनवाई थी वेबसाइड।


 


Sawdhan chhattisgarh news @रायपुर बुक नाम से निकल कर रहे थे ऑपरेटर रायपुर जिले से नेटवर्क कर रहे थे ऑपरेटर रायपुर जिले की सिविल लाईन पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लिखा रहे दो सटोरियों को महासमुंद जिले के बागबाहरा से गिरफ्तार किया है ।पकड़े गए दोनो आरोपी बागबाहरा के रहने वाले हैं।आरोपियों के पास से 5 मोबाइल और नगद 19हजार 500रुपए नगद जब्त  किए गए है एंटी क्राइम यूनिट और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई उसे सटोरियों में हड़कंप मच गया है दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर बुक डॉट इन वेबसाइट के माध्यम से लोगों को आईडी उपलब्ध कराकर ऑनलाइन सट्टा दिखाया जा रहा है जिसके बाद जांच में कुछ मोबाइल नंबर सामने आया जानकारी मिली कि सट्टेबाज महासमुंद के बाद घर से अपना नेटवर्क ऑपरेट कर रहे हैं जिसके बाद रायपुर पुलिस यहां से महासंघ गई लोकेशन का पता लगाकर आरोपी अभिषेक शर्मा (31 वर्ष )और शुखवंत छाबड़ा (29वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads