नवम्बर अंत तक पूरा हो जाएगा बुंदेली-कसहीकला से घीना मार्ग में डामरीकरण का कार्य
Monday, 14 November 2022
Edit
कलेक्टर के निर्देश पर कार्य को समयसीमा में पूरा कराने हेतु अधिकारी, कर्मचारी कर रहे हैं सतत् माॅनीटरिंग
बालोद sawdhan chhatisgarh news@संध्या सेन। जिले के बालोद विकासखण्ड में ग्राम बुंदेली-कसहीकला से घीना तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 06 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से 14.50 किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क का डामरीकरण का कार्य नवम्बर माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने बताया कि इस वर्ष बारिश के पूर्व इस सड़क में 09 किलोमीटर तक डामरीकरण का कार्य किया गया है और 06 नवम्बर को इस मार्ग में डामरीकरण का कार्य पुनः प्रारंभ किया गया है। डामरीकरण हेतु शेष रह गए 05.50 किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण करने हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार मार्ग निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने हेतु विभाग के द्वारा सतत् माॅनीटरिंग की जा रही है। विभाग के सभी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में उपस्थित रहकर निर्माण कार्य की सतत् माॅनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग में डामरीकरण के कार्य को नवम्बर माह के अंत तक पूरा करने हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। इसके लिए पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन एवं मशीन लगाए गए हैं। कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने बताया कि इस मार्ग में डामरीकरण कार्य पूरा हो जाने से कसहीकला, भूरकाभाट, बुंदेली, बोरी, गंडईनडीह, घीना सहित अंचल के लोगों को जिला मुख्यालय बालोद तक आवागमन में बहुत ही आसानी होगी। इसके साथ ही इस रोड के निर्माण हो जाने से अंचलवासियों की वर्षाें पूरानी लंबित माॅग भी पूरा हो जाएगी।
Previous article
Next article