कन्या आवासीय परिसर विद्यालय पोटा केबिन चितालुर में मनाया गया बाल दिवस स्कूली बालिकाओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

कन्या आवासीय परिसर विद्यालय पोटा केबिन चितालुर में मनाया गया बाल दिवस स्कूली बालिकाओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन


सावधान छत्तीसगढ़ न्यूज @दंतेवाड़ा,
बाल दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास के समन्वय से जिला चाइल्ड टीम दंतेवाड़ा एवं सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज सी-3 के द्वारा कन्या आवासीय परिसर विद्यालय पोटा केबिन चितालुर में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्कूली बालिकाओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसे कुर्सी दौड़, मटकी-फोड़, चाकलेट दौड़ का आयोजन भी करवाया गया साथ ही कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को जिला चाइल्ड लाइन 1098 टीम, जिला समन्वयक सेंटर फाँर कैटेलाइजिंग चेंज सी-3, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, जिला विधिक प्राधिकरण सेवा, सखी वन स्टाप, नवा बिहान किशोर न्याय बोर्ड बाल कल्याण समिती से आये अधिकारियों के द्वारा के बालक-बालिकाओं के कल्याण हेतु संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ बालिका शिक्षा के महत्व, 1098 चाइल्ड लाइन सेवा, किशोरावस्था में ध्यान देने वाले विशेष बाते, बाल-विवाह के नुकसान, जीवन कौशल, पोषण- आहार के बारे में अवगत कराते हुए जानकारी दी गई। साथ ही किशोरी बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले लैंगिक अपराध, बाल अधिकारों व बाल संरक्षण से जुड़े विषयों पर बालिकाओं को जागरूक किया साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों द्वारा बालिकाओं से चर्चा कर जिले में बाल श्रम, किशोर बालिकाओं द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाने एवं बाल विवाह जैसे विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम प्राचार्य, अधीक्षिका, अन्य शिक्षक गण सहित लगभग 500 से भी अधिक बालिकाएं उपस्थित रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads