तहसील कार्यालय छुरा के अंदर बना कबाड़,बाहर मैदान चारागाह में तब्दील,गंदगी और अव्यवस्थाओ का आलम इस कदर की पॉलिथिन ,डिस्पोजल और दारू की शीशियों से सराबोर है परिसर,जिम्मेदार अधिकारी उड़ा रहे है स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां
परमेश्वर कुमार साहू @गरियाबंद।गरियाबंद जिले का आदिवासी ब्लॉक में स्थित तहसील कार्यालय छुरा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को खुलेआम ठेंगा दिखाकर मखौल बनाने में लगे है।तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाहियों के चलते तहसील मुख्यालय के अंदर कबाड़ और बाहर मैदान चारागाह में तब्दील हो गया है।जगह जगह पसरी गंदगी जिम्मेदारो की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर रहा है।
एक तरफ इन्ही अधिकारियों को नियमो के पालन कराने की अहम जिम्मेदारी है,लेकिन यही जिम्मेदार ही खुद नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है तो दूसरे से उम्मीद करना ही किसी सपने से कम नहीं है।तहसील कार्यालय छुरा में दफ्तर के अंदर शौचालय में गंदगिया फैली हुई और कबाड़ में तब्दील हो गया है।वही तहसील मुख्यालय में बाहर का मैदान चारागाह में तब्दील हो गया है।तहसील दफ्तर के बाहर मैदान का हालत ये है की जगह जगह डिस्पोजल,पानी पाउच,पानी बॉटल और दारू की शीशियों से भरा पड़ा है।परिसर का बाहर गुटखा की लाली थूक और गंदगियी से सराबोर है।तहसील कार्यालय के पूरा बाहर का परिसर गंदगियो से भरा पड़ा है।
उल्लेखनीय है की शासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गली चौक चौराहों से लेकर शासकीय दफ्तरो को स्वच्छ रखने इस मिशन के तहत बेहतरीन प्रयास कर एक अच्छी पहल किए थे।जिसके लिए लाखो करोड़ो की राशि पानी की तरह बहा दिए।लेकिन छुरा तहसील कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी जो खुद अपने आप में एक दंडाधिकारी है वही खुद स्वच्छ भारत मिशन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। ऐसे में किसी दूसरे से नियमो का पालन कराना इस अधिकारियों की बस की बात ही नही।तहसील कार्यालय में बिखरी पड़ी गंदगी और अव्यवस्थाओ का आलम इस बात की गवाही दे रहा है की इन जि़म्मेदार अधिकारियों को शासन की योजनाओं और अपने कर्तव्यों के प्रति तनिक भी कोई परवाह नही है।जिसके चलते गंदगियों और दारू की बोतल ने तहसील कार्यालय के आस पास अपना कब्जा जमाकर शासन की योजना को पलीता लगाने में लगा है।