गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर नहरगांव में चल रहे मुरूम खुदाई में जमकर हो रही है रॉयल्टी की चोरी,रॉयल्टी चोरों को जिम्मेदार अधिकारियों का खुला संरक्षण,हरे भरे पेड़ पौधों को भी जेसीबी से कर दिया गया है धाराशायी
परमेश्वर कुमार साहू @गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर सारे नियमो को ताक में रखकर मुरूम की खुदाई और परिवहन जिम्मेदारों के सह पर खुलेआम चल रहा है। ऐसा नहीं की नियमो को दरकिनार कर चल रहे इस मुरूम खुदाई की जानकारी विभाग के अधिकारियों सहित जिम्मेदारों को न हो।
गरियाबंद जिले के नहरगांव में खनिज विभाग द्वारा दो जगहों पर मुरूम खुदाई के लिए परमिशन दिया गया है।लेकिन मुरूम खुदाई व परिवहन में मुरूम कोचियो द्वारा नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम रॉयल्टी चोरी को अंजाम दिया जा रहा है।इनके द्वारा एक भी रॉयल्टी नही काटी जा रही है।वही जिस जगह पर मुरूम खुदाई हो रहा है वन्हा पर हरे भरे पेड़ पौधे थे जिसे मुरूम के कोचियों द्वारा बिना परमिशन लिए जेसीबी से धाराशायी कर दिया गया है।मीडिया की टीम इस मामले की पड़ताल करने पहुंचा जहा मुरूम कोचियों के गुर्गे द्वारा मीडिया से बहस बाजी किया और जो उखाड़ना है उखाड़ लो और जो छापना लो की धमकी देने से भी गुरेज नहीं किया।इतना ही नही गुर्गे द्वारा मीडिया की टीम को ये भी कहा की मुरूम खदान में आने का किससे परमिशन लिए हो ,परमिशन लेकर आओ।
जिले में खनन माफियो का दबदबा इतना है की इन्हे किसी भी कानून का डर नहीं।जिसके चलते खनिज विभाग सहित तहसीलदार भी इनके सामने नतमस्तक है।मीडिया की टीम द्वारा इस मामले को लेकर गरियाबंद तहसीलदार किशोर शर्मा को इसकी जानकारी दिया गया।जिस पर तहसीलदार द्वारा नायब तहसीलदार को मौके पर भेजने की बात किया।लेकिन दो घंटे से ऊपर समय बीतने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।जिससे साफ जाहिर की जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे और उनकी सह पर ही कानून के विपरित मुरूम खुदाई और परिवहन का खेल खूब चल रहा है।वही इस मामले की जानकारी लेने जब खनिज अधिकारी फागू राम नागेश को फोन करने पर उन्होंने स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी में होने की जानकारी दी।खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है।