आदिवासी ब्लॉक छुरा में वनाधिकार पट्टा और गिदावरी में बड़ी गड़बड़ी,शासकीय नौकरी वाले के परिवार वालों को पट्टा वितरण,तत्कालीन पटवारी धनेश ध्रुव ने नियमो को दिखाया ठेंगा,पात्र हितग्राहियों हुए शासन की योजना से वंचित,इस पटवारी की कारनामों का और भी होगा खुलासा....
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद ।आदिवासी ब्लॉक छुरा में वनाधिकार पट्टा वितरण में ज़िम्मेदारो द्वारा एक बड़ी लापरवाही बरती गई है।जिसके चलते पात्र हितग्राही शासन की इस योजना से वंचित हो गए और अपात्र व्यक्तियों को वनाधिकार पट्टा जारी हो गया।जिसका खामियाजा गरीब और भूमिहीन लोगो को भुगतना पड़ रहा है।वनाधिकार पट्टा वितरण के प्रक्रिया में सबसे अहम जिम्मेदारी पटवारी, बिडगार्ड और वन समिति की होती है।जिसकी संयुक्त टीम प्राप्त आवेदन पर मौके जांच करता है। जंहा पात्र पाए जाने पर ही पटवारी नक्शा खसरा जारी करता है वही बिडगार्ड और वन समिति भी अपना मुहर लगाता है।लेकिन पटवारी द्वारा सारे नियमो के विपरित बिना मौका जांच किए अपात्र लोगो को नक्शा खसरा जारी कर दिया।वही जिस मौके का जांच भी किया था उसमे किसानों से राशि लेकर रकबा को बढ़ाकर नक्शा खसरा देने का काम किया है।इतना ही नही पटवारी की गैरजिम्मेदाराना कार्य और लापरवाही देखिए शासकीय नौकरी में पदस्थ व्यक्ति के परिवार को भी वनाधिकार पट्टा के लिए नक्शा खसरा देकर पात्रता का मुहर लगा दिया।
मामला गरियाबंद जिले के छुरा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 8 का है। जहा वर्ष 2015-16 के आसपास वनाधिकार पट्टा के लिए आवेदन मांगा गया था।जिसमे तत्कालीन पटवारी धनेश ध्रुव द्वारा एक बड़ी लापरवाही बरतते हुए बिना मौका जांच किए,घर बैठे ही अपात्रों को नक्शा खसरा जारी कर दिया।जिसके चलते आज किसानों को मिला वनाधिकार पट्टा और जमीन विवादित बन गया है।तो वही दूसरी ओर शासकीय नौकरी में पदस्थ किसानों के परिवारों को भी वनाधिकार पट्टा जारी कर दिया है।पटवारी धनेश ध्रुव सीनियर पटवारी के रूप में और अपने कारनामों के वजह से भी ज्यादा जाने जाते है।ये जिस क्षेत्र में पदस्थ हुए अपने कई कारनामे छोड़े है।जिसकी कई अहम जानकारी मीडिया द्वारा जुटाया जा रहा है।जिसको जल्द ही उजागर किया जायेगा।उक्त पटवारी अभी रसेला क्षेत्र में पदस्थ है।इससे पहले वे गायडबरी क्षेत्र में पदस्थ थे।जल्द ही इनके कई कारनामों को खबर के माध्यम से सार्वजनिक किया जायेगा और इसकी शिकायत विभाग के आला अधिकारियों को भी करने की तैयारी है।