सावधान छत्तीसगढ की पड़ताल: सामूदायिक स्वास्थ केंद्र छुरा मे ड्यूटी से नदारद मिले कर्मचारी, बीएमओ ने कहा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर होगी कार्यवाही - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

सावधान छत्तीसगढ की पड़ताल: सामूदायिक स्वास्थ केंद्र छुरा मे ड्यूटी से नदारद मिले कर्मचारी, बीएमओ ने कहा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर होगी कार्यवाही


परमेश्वर कुमार साहू @गरियाबंद।
एक तरफ शासन द्वारा लोगो के स्वास्थ को लेकर नित नए योजना बनाकर निशुल्क और बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने प्रयास कर रहे है और करोड़ो की राशि खर्च कर हर अंतिम व्यक्ति तक इस योजना को पहुंचाने हर संभव प्रयास कर रहे है।जिसके लिए शासन द्वारा अपने कर्मचारियों को भारी भरकम वेतन के साथ सभी तरह के सुविधा उपलब्ध करा रहे है।लेकिन छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओ और लापरवाही का आलम इस कदर है की जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों के विपरित कार्य कर शासन की योजना को फेल करने में लगे है।

आज इस मामले को लेकर गरियाबंद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सावधान छत्तीसगढ द्वारा पड़ताल किया गया ।जहा एक्स रे डिपार्टमेंट सहित ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर दोपहर को हॉस्पिटल से नदारद मिले।आपातकालीन ड्यूटी पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नही थे।सभी डॉक्टरों के रूम में दरवाजा लगा हुआ था।वही डॉक्टरो की ड्यूटी सूची वाली बोर्ड भी अधूरा मिला। ।जिसमे केवल डाक्टरों का नाम तो लिखा था लेकिन समय,अवधि और मोबाइल नंबर निरंक मिला।जिससे साफ जाहिर है की आदिवासी ब्लॉक छुरा में जिम्मेदार अधिकारियों को आम नागरिकों की समस्याओ से कोई सरोकार नहीं है।जिले में बैठे स्वास्थ विभाग के जि़म्मेदार अधिकारियों की अनदेखी की वजह से स्वास्थ विभाग छुरा के अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतर आए है।जिसके चलते आम नागरिक शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए हॉस्पिटल के चक्कर काटते नजर आए।जब मामले को लेकर रेडियोग्राफर महेंद्र साहू को जानकारी लेने फोन किया गया तो उन्होंने छुट्टी में होने की जानकारी दिया।लेकिन जब मीडिया द्वारा छुट्टी के संबंध में लिखित आवेदन के बारे में पूछा तो उन्होंने मौखिक तौर पर छुट्टी लेने की बात कही।जिससे स्पष्ट है की इन कर्मचारियों को शासन की योजना और अपने कर्तव्यों के प्रति तनिक भी गंभीर नही है।

वर्जन

मैं अभी रायपुर में हु,अगर कोई स्टॉफ ड्यूटी में नही है उसकी जानकारी लेता और कोई भी कर्मचारी को छुट्टी के लिए आवेदन देना पड़ता है।मौखिक छुट्टी स्वीकार नहीं होता।लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की वेतन कटौती के साथ कार्यवाही होगी।सूचना बोर्ड एक हफ्ते अंदर दुरुस्त हो जायेगा।

कीर्तन साहू,बीएमओ,छुरा

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads